पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार, सेन्ट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार, सेन्ट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

प्रेषित समय :21:35:32 PM / Mon, Sep 19th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के लांजी जिला बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. किशोर समरीते ने सेन्ट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस द्वारा किशोर समरीते की तलाश की जा रही थी.

सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का हल नहीं निकलने पर स्पीकर को पत्र लिखकर धमकी दी थी, यहां तक कि केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखा, जिसमें सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस द्वारा किशोर समरीते की तलाश की जा रही थी. खबर है कि दिल्ली पुलिस को पता चला कि किशोर समरीते भोपाल के कोलार के आर्चड पैलेस में है. दिल्ली पुलिस की टीम ने भोपाल पहुंचकर पूर्व विधायक किशोर समरीते को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि किशोर समरीते पूर्व में ही किसी न किसी मामले में बयान देकर सुर्खियों में बने रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

Leave a Reply