कटनी-बीना के बीच थर्ड लाइन कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग होगा कार्य, कई ट्रेन निरस्त, डायवर्ट की गई

कटनी-बीना के बीच थर्ड लाइन कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग होगा कार्य, कई ट्रेन निरस्त, डायवर्ट की गई

प्रेषित समय :19:21:29 PM / Mon, Sep 19th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल में तीसरी रेललाइन के कार्य को गति प्रदान करने के लिए अधोसरंचना कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन को जोडऩे के लिए नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किये जाने के चलते इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त रेलगाडिय़ाँ

 1) 11271 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस - दिनांक 24.09.2022 से 26.09.2022 तक
 2) 11272 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस - दिनांक 24.09.2022 से 26.09.2022 तक
 3)  22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस -  दिनांक 23.09.2022 से 26.09.2022 तक
 4) 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस  - दिनांक 24.09.2022 से 27.09.2022 तक

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाडिय़ाँ

1) 1465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस - दिनांक- 24.09.2022 - वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर.
2) 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस - दिनांक 26.09.2022 - वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल.
3) 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस - दिनांक 25.09.2022 - वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.
4) 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस - दिनांक 23.09.2022 - वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
5) 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस - दिनांक 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 - वाया कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.
6) 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस - दिनांक 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 - वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
7) 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस - दिनांक 24.09.2022 - वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
8) 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस - दिनांक 24.09.2022 - वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.
9) 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस - दिनांक 23.09.2022 - वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
10) 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन - दिनांक 24.09.2022 - वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-रानी कमलापति.
11) 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन - दिनांक 24.09.2022 -  वाया रानी कमलापति-इटारसी-जबलपुर-कटनी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल व्हाया जबलपुर के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से चलेगी

जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के 26-26 फेरे बढ़ाए गए, अप्रैल तक चलेगी

देश में 2023 में दौडऩे लगेंगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, सिंगरौली सहित 44 ट्रेन 3 अक्टूबर तक रद्द, 7 गाडिय़ां डायवर्ट, यह है कारण

जबलपुर-कोयम्बटूर, रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई

Leave a Reply