पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में भांग माफियाओं के बाद अब मुनक्का निर्माताओं पर भी जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जिला आबकारी विभाग ने 15 मुनक्का इकाइयों के लाइसेंस निरस्त कर दिए है. जिससे कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.
जानकार सूत्रों के अनुसार इंदौर में मुनक्का का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है. यहां के निर्माताओं द्वारा विभिन्न नामों से बनाई जा रही मुनक्का बटी प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई की जाती है. जिला प्रशासन को खबर मिली कि निर्माताओं द्वारा मुनक्का के निर्माण के लिए अवैध तरीके से खरीदी गई भांग का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें तय मानकों से अधिक भांग का उपयोग किया जा रहा है. जो कहीं न कहीं मानव जीवन के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसके बाद जिला आबकारी की टीम ने अभियान चलाते हुए मुनक्का निर्माताओं पर कार्यवाही शुरु कर दी. आबकारी टीम ने ऐसी 15 मुनक्का इकाइयों के लायसेंस निरस्त कर दिए है. इस कार्रवाई के बाद से मुनक्का निर्माताओं में हड़कम्प मचा हुआ है. चर्चाओं में यह भी सामने आई है कि भूमाफिया नीलू पंजवानी के रिश्तेदार हीरालाल पंजवानी के मस्ताना मुनक्का का भी लायसेंस निरस्त किया गया है. इसके अलावा भांग माफिया मंजूर भांगवाला के साथ भूमाफिया नीलू पंजवानी की संलिप्तता की भी जिला प्रशासन की टीम द्वारा जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी का इंदौर अब 24 घंटे खुला रहेगा, रात में भी चलेगी सिटी बसें..!
इंदौर के मानपुर थाने में हिरासत में हुई लूट के आरोपित की मौत, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
एमपी के इंदौर में कंपनी से निकाले गए सात कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, हड़कम्प
नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला
दिल्ली-इंदौर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा फायदा
Leave a Reply