नई दिल्ली. टाटा संस के चेयरमैन चेयरमैन रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है. वहीं, देश के कुछ अन्य हस्तियों को सलाहकार समूह में नामित किया गया है.
बता दें कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक हुई थी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ नव नियुक्त सदस्यों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड का अभिन्न अंग बनने के लिए ट्रस्टियों का स्वागत किया है.
इन्हें बनाया गया ट्रस्टी और सलाहकार
पीएम केयर्स फंड में बतौर ट्रस्टी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस केटी थॉमस, पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा और उद्योगपति रतन टाटा को शामिल किया गया है. वहीं, एडवाइजरी बोर्ड में पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह को नामित किया गया है.
क्या है पीएम केयर्स फंड
बता दें कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष का ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन 27 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन एक्ट1908 के तहत कराया गया है. पीएम केयर्स फंड को 2020 में फैली कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन राहत उपायों के हिस्से के रूप में बनाया गया था. प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं और इसमें दिया गया डोनेशन आयकर से पूरी तरह मुक्त है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एयरबस डिफेंस से 56 ट्रांसपोर्ट विमान खरीदेगी वायु सेना, रतन टाटा ने ट्वीट कर दी बधाई
आईपीएल ने किया रतन टाटा की इस कंपनी से नया करार, बनाया आधिकारिक पार्टनर
रफ्तार का कहर: दिल्ली में ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचला, चार की मौत
180 KMPH में भी गिलास से नहीं गिरेगा पानी, दिल्ली का सफर 3 घंटे में होगा पूरा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई दिल्ली कोर्ट पहुंची, जमानत रद्द करने की मांग
Leave a Reply