नजरिया. डॉलर के मुकाबले रुपए का गिरना जारी है और रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर है, लेकिन अब यह कोई खास खबर नहीं है, वजह?
रुपया तेजी से गिरना शुरू हुआ है, इसके बावजूद मोदी सरकार ने कोई खास सक्रियता नहीं दिखाई है!
खबर है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने और आगे भी सख्त रुख बनाए रखने के स्पष्ट संकेत से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिसके चलते रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 80.79 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ?
खबरों की माने तो एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के हवाले से बताया गया है कि- फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख और रूस तथा यूक्रेन के बीच भूराजनीतिक तनाव और बढ़ने से प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आई है?
इतना ही नहीं, परमार का यह भी कहना है कि- घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती आने के बाद भी रुपये में गिरावट का मौजूदा रुख जारी रह सकता है!
पल-पल इंडिया (15 जुलाई 2022) में- बाबा रामदेव का एक दावा दमदार निकला? डॉलर 80 रुपए के पार निकला! में लिखा था....
वैसे तो मोदी-राज में गैस, पेट्रोल आदि के रेट को लेकर बाबा रामदेव के सारे दावे ढेर हो गए हैं, लेकिन.... बाबा रामदेव का एक दावा दमदार निकला? डॉलर 80 रुपए के पार निकला!
वर्ष 2018 में आजतक के हल्ला बोल कार्यक्रम में बाबा रामदेव का कहना था- सिर्फ रुपया ही नहीं गिरा, देश की साख भी गिरी!
तब, बाबा का कहना था कि विदेशी कंपनियां भारत में पैसा कमाकर सारा धन अपने देश ले जाती है, यही हाल रहा तो जल्दी ही एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर भी हो जाएगी?
आजतक के हल्ला बोल कार्यक्रम में बाबा रामदेव का कहना था कि- कोलगेट जैसी कंपनियां यहां कमाकर सारा धन अपने देश ले जाती हैं. कोलगेट ने देश में कौन-सी गौशाला, विद्यालय, अस्पताल खोल दिए हैं? आज वो पूछ रहे हैं कि आपके टूथपेस्ट में नमक है? आज उन्हें नमक, नीम और बबूल याद आ रहा है? अपने देश का रुपये अपने देश में होना चाहिए, और अब तो रुपये का इतना बुरा हाल हो गया है कि रुपया ही नहीं गिरा, देश की साख भी गिरी है!
बाबा ने कहा कि- आज डॉलर के सामने रुपये की कीमत 70 हो गई है. हो सकता है कि कल 80 रुपये देकर हमें एक डॉलर खरीदना पड़े?
सियासी सयानों का मानना है कि जनता दाल के बढ़ते भाव को लेकर भी कुछ खास प्रभावित नहीं हो रही है, जो रोज खरीदनी पड़ती है, तो डॉलर से तो दूर-दूर तक लेना देना नहीं है, डॉलर को लेकर काहे परेशान होना?
पेट्रोल को तो तीस करें, डॉलर को चालीस!
ठग भी उन्नीस रह गए, बाबा हो गए बीस!!
https://palpalindia.com/2022/09/17/kla-sanskriti-Pradeep-ke-dohe-nehru-inflation-black-money-hindu-muslim-votes-politics-news-in-hindi.html
Puneet Kumar Singh @puneetsinghlive
मोदी जी 1 डॉलर के 80.38 रुपए, आप सत्ता में हो, देश आप से जवाब मांग रहा है, आप जवाब देंगे न?
https://twitter.com/i/status/1572816166942547968
अभिमनोजः शिव-राज में हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उत्तम अभिनव प्रयास!
अभिमनोजः मोदीजी! इतना इतराना ठीक नहीं.... नीतीश कुमार की जमानत जब्त होगी?
अभिमनोजः शिवराज सरकार की रीडेवलपमेंट पॉलिसी बेहतर सोच का नतीजा है!
अभिमनोजः आज की सियासी महाभारत में- कौन कर्ण है? कौन अश्वसेन सर्प है?
अभिमनोजः पूर्व आप नेता शाकिर शेख का दावा.... आप 8-10 सीटें ही जीत सकती है!
Leave a Reply