शिवराज सरकार की घोषणा: भरे जाएंगे प्राइमरी टीचर के 18 हजार पद, टीईटी के पासिंग मार्क्स में की कटौती

शिवराज सरकार की घोषणा: भरे जाएंगे प्राइमरी टीचर के 18 हजार पद, टीईटी के पासिंग मार्क्स में की कटौती

प्रेषित समय :11:59:16 AM / Fri, Sep 23rd, 2022

भोपाल. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 18 हजार से ज्यादा पदों पर प्राइमरी टीचर की भर्ती और मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पासिंग मार्क्स 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने के घोषणा की है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार और मध्यप्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने ट्वीट करके ये घोषणा की है. इसके लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा भर्ती नियम 2018 में संशोधन किए हैं.

कुल 18 हजार 527 पदों पर प्राइमरी टीचर भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर 2022 से शुरू हो जाएगी. मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि किए गए संशोधन के अनुसार एमपीटीईटी परीक्षा परिणाम तैयार किए जाएंगे और शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जाएगी. प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा. जॉब नोटिफिकेशन आने के बाद अप्लाई कर पाएंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह के गले पर कसेगा शिवराज का शिकंजा, धर्मांतरण के मामले में सीएम हुए सख्त

एमपी में 17 सितंबर से होंगे तबादले, शिवराज कैबिनेट ने नई तबादला नीति को दी मंजूरी

शिवराज सरकार का फैसला: एमपी में पट्टों के रिन्युअल पर देनी होगी स्टॉम्प ड्यूटी

सीएम शिवराज का ऐलान: राम वनगमन पथ में आने वाले सिद्धा पहाड़ पर नहीं होगा खनन, एमपी सरकार ने लगाई रोक

अभिमनोजः शिवराज बोले- अबकी बार 200 पार! मुश्किल जरूर, पर नामुमकिन नहीं?

Leave a Reply