काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को वज़ीर मुहम्मद अकबर खान ग्रैंड मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में एक बड़ा धमाका हुआ, इससे 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं. इस विस्फोट के कारण चारों तरफ धुआं और धूल छा गई और कुछ पलों के लिए लोगों को समझ नहीं आया कि धमाका किस तरफ हुआ है. धमाका उस वक्त हुआ जब नमाज पढऩे के बाद लोग मस्जिद से बाहर निकल रहे थे.
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने कहा कि इस धमाके के कारण कुछ लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. इधर, गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि विस्फोट मस्जिद के पास की मेन रोड पर हुआ है. उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है. प्रवक्ता अब्दुल नफी ने कहा कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-काबुल में मस्जिद के पास हुए बम धमाके में 8 लोगों की मौत, 18 लोग घायल
काबुल स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान धमाका, खिलाड़ी बाल-बाल बचे
काबुल स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान धमाका, खिलाड़ी बाल-बाल बचे
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमले में 1 की मौत, अनेक घायल
Leave a Reply