काबुल में मस्जिद के पास हुए बम धमाके में 8 लोगों की मौत, 18 लोग घायल

काबुल में मस्जिद के पास हुए बम धमाके में 8 लोगों की मौत, 18 लोग घायल

प्रेषित समय :09:10:37 AM / Sat, Aug 6th, 2022

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास हुए एक बम धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मस्जिद के पास खड़ी एक गाड़ी में विस्फोट हुआ. तालिबान के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
 
काबुल के पुलिस प्रमुख के लिए तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता खालिद जादरान के अनुसार यह बम विस्फोट पश्चिमी काबुल के शिया बहुल सर-ए करेज इलाके में हुआ. शुरुआती रिपोर्ट में दो लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में कुछ घायलों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई.

आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस जहां मृतकों की संख्या 8 बता रही है. वहीं इस्लामिक स्टेट का दावा है कि धमाके में 20 लोग मारे गए हैं. सोशल मीडिया पर घटनास्थल के कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इनमें विस्फोट के बाद लोगों को मदद के लिए चीख-पुकार मचाते देखा जा सकता है.

इस्लामिक स्टेट से जुड़े दहशतगर्द 2014 से ही अफगानिस्तान में एक्टिव हैं, जिन्हें देश की सुरक्षा के लिए मुख्य खतरे के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद चुनौती और बढ़ गई है. अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हुए कई हमलों के पीछे इसी कट्टरपंथी आतंकी गुट का हाथ रहा है, जिनमें मुख्य तौर से अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से 950 लोगों की मौत, 600 घायल, भारत, पाकिस्तान में भी झटके

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 255 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमले में 1 की मौत, अनेक घायल

यूएन की रिपोर्ट में खुलासा: तालिबान की मदद से लश्कर-जैश अफगानिस्तान में चला रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंप

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत की मस्जिद में नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 33 लोगों की मौत

Leave a Reply