जबलपुर के हनुमानताल थाना में पदस्थ इन पुलिस कर्मियों की अभद्रता, गाली गलौज बनी चर्चा का विषय, अधिकारियों की डांट के बाद भी मचा रहे कोहराम

जबलपुर के हनुमानताल थाना में पदस्थ इन पुलिस कर्मियों की अभद्रता, गाली गलौज बनी चर्चा का विषय, अधिकारियों की डांट के बाद भी मचा रहे कोहराम

प्रेषित समय :20:53:17 PM / Sat, Sep 24th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमानताल थाना में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र में मचाया जाने वाला आंतक अब चर्चा का विषय बन गया है. देर रात दुकाने बंद कराने के बाद पर पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों के साथ अभद्रता, गाली गलौज करना, यहां तक कि लाठियां तक चलाई जा रही है. इन पुलिस कर्मियों ने एक का नाम ब्रजेश सामने आया है, वहीं इनका एक और साथी है. बीती देर रात दोनों पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र में जमकर कोहराम मचाया. खासबात तो यह भी है कि पुलिस कर्मियों को संभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायत मिलने पर फटकार भी लगाई थी, इसके बाद भी दोनों पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं आया.

बताया जाता है कि बीती रात हनुमानताल थाना के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में दोनों पुलिस कर्मी थाना के वाहन से पहुंचे. जिन्होने दुकान तो बंद नहीं कराई लेकिन दुकान के आसपास खड़े लोगों के साथ गाली गलौज कर अभद्रता करना शुरु कर दिया. यहां तक कि कुछ लोगों पर लाठियां तक चलाना शुरु कर दिया. कंट्रोल रुम के कैमरे की आड़ लेकर दोनों पुलिस कर्मियों ने काफी देर मदार टेकरी से लेकर आसपास के क्षेत्र में जमकर कोहराम मचाया. क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा के दौरान एक पुलिस कर्मी का नाम ब्रजेश सामने आया है, वहीं दूसरा पुलिस कर्मी सिविल डे्रस में रहा. दोनों ने काफी देर तक लोगों के साथ गाली गलौज की. थाना के सूत्रों की माने तो ब्रजेश नामक पुलिस कर्मी की हनुमानताल क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की, इसके बाद अधिकारियों ने समझाइश देते हुए फटकार तक लगाई लेकिन अधिकारियों की फटकार व समझाइश का पुलिस कर्मी पर कोई असर नहीं दिखाई नही दिया. इसके अलावा हनुमानताल थाना के क्षेत्र के अन्य इलाकों में थाना के कुछ पुलिस कर्मियों की कार्यशैली अब आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई है. खासबात तो यह है कि पुलिस अधीक्षक से लेकर सीएसपी तक आमजन के अच्छा व्यवहार करने की समझाइश देते है, लेकिन हनुमानताल थाना के पुलिस कर्मी चेकिंग के नाम पर, दुकानें बंद कराने की आड़ में लोगों के साथ अभद्रता व गाली गलौज कर रहे है.खासबात यह भी है बीती देर रात पुलिस कर्मियों ने दुकानों को बंद नहीं कराया लेकिन आमजन के साथ गाली गलौज व अभद्रता जमकर की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मारबल कारोबारी को धमकी: मुम्बई से भाई बोल रहा हूं, डेढ़ करोड़ रुपए दो, नहीं तो पूरे परिवार को मार देगें

जबलपुर में सिटी अस्पताल के संचालक मोखा सहित 4 अन्य पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज, न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई

जबलपुर के तीन निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त, यह है कारण

जबलपुर में RPF आरक्षक व उसकी पत्नी की गुंडागर्दी, चाकू से पड़ोसी को धमकाया, एफआईआर दर्ज

जबलपुर में दुष्कर्म के बाद प्रेग्नेंट हुई 9वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply