पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीतसिंह मोखा, डाक्टर प्रदीप पटेल, मैनेजर सोनिया खत्री व अभिषेक चक्रवती के खिलाफ ओमती थाना पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें. उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
नेपियर टाउन स्थित सिटी अस्पताल में कोरोना काल के दौरान घमापुर निवासी विजय कुमार श्रीवास को भरती कराया गया था. जहां पर विजय श्रीवास की 3 मई 2021 को उपचार के दौरान मौत हो गई. विजय श्रीवास की मौत के बाद पुत्र महेन्द्र श्रीवास ने सिटी अस्पताल प्रबंधन व डाक्टर पर लापरवाही क रने, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए माननीय न्यायालय की शरण ली थी. महेन्द्र श्रीवास ने धारा 302 हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए गुहार लगाई. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीतसिंह मोखा, मैनेजर सोनिया खत्री, डाक्टर प्रदीप पटेल व अभिषेक चक्रवर्ती के खिलाफ ओमती पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. ओमती टीआई का कहना है कि जांच में भी और तथ्य सामने आएगें. उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में RPF आरक्षक व उसकी पत्नी की गुंडागर्दी, चाकू से पड़ोसी को धमकाया, एफआईआर दर्ज
जबलपुर: बारिश से लबालब हुआ बरगी बांध, 13 गेट से की जा रही पानी की निकासी, डूबे घाट
नौकरी लगवाने का झांसा देकर जबलपुर के भाजपा नेता ने भोपाल में किया युवती से दुष्कर्म
Leave a Reply