NIA-ED का एक बार फिर पीएफआई के ठिकानों पर छापा, कई कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में

NIA-ED का एक बार फिर पीएफआई के ठिकानों पर छापा, कई कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में

प्रेषित समय :08:57:57 AM / Tue, Sep 27th, 2022

दिल्ली. एनआईए-ईडी एक बार फिर दिल्ली के शाहीन बाग सहित देश के 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कुल 8 राज्यों में एनआईए-ईडी के साथ स्टेट पुलिस छापेमारी कर रही है. 

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एनआईए-ईडी ने मिलकर पीएफआई पर देश के 15 राज्यों में छापेमारी की थी और उसके करीब 170 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में शाहीन बाग, जामिया समेत दूसरे इलाकों में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. केंद्रीय एजेंसियों के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लोकल पुलिस थानों की टीमें भी छापेमारी में शामिल थीं और इस दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बताया जा रहा है कि एनआईए और ईडी ने इनपुट दिया था कि पीएफआई हिंसक प्रदर्शन की योजना बना रहा है. इसके बाद ही इन सभी राज्यों में एक बार फिर से पीएफआई पर कार्रवाई हुई है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी जारी है. 

इसके अलावा गुजरात एटीएस द्वारा अहमदाबाद, सूरत और बनासकांठा से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, गुजरात में पीएफआई सक्रिय नहीं है, बल्कि उसकी राजनीतिक पार्टी एसडीपीआई है. सूत्रों की मानें तो जिन 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके तार विदेशों में बैठे कुछ लोगों से हैं. फिलहाल, गुजरात एटीएस इनकी पड़ताल कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: पीएफआई नेताओं को एनकाउंटर का डर, वकील बोला-देश में गाड़ी पलट जाती है, जज बोले प्रदेश में ऐसा नहीं

छापों के विरोध में पीएफआई ने बुलाया केरल बंद हुआ हिंसक, तमिलनाडु में भी की गई तोडफ़ोड़

एमपी के इंदौर, उज्जैन से पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जबलपुर में भी सक्रिय है तीन सदस्य, कर रहे है संगठन के लिए काम

NIA-ED ने की 15 राज्यों में पीएफआई के 100 ठिकानों पर छापेमारी, 45 कार्यकर्ता गिरफ्तार

पीएफआई का मिशन 2047: भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश और हिंसा भड़काने की ट्रेनिंग

Leave a Reply