दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान उनको पीठ दर्द की शिकायत हुई थी.
वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को खेला गया तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वह नहीं खेल पाए थे. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार अब वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप बाहर हो गए हैं. बोर्ड की तरफ से उनकी चोट को लेकर बुधवार को बताया गया था कि मेडिकल टीम इस पर नजर बनाए हुए है. एक दिन बात ही उनके विश्व कप से बाहर होने की खबर सामने आ रही है.
इंग्लैंड दौरे पर खेली गई सीरीज के दौरान उनको चोट लगी थी. इसके बाद से वह रिहैब में थे और एशिया कप में भी नहीं खेले थे. इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में उन्होंने चोट से वापसी की थी. इस सीरीज में वह महज दो मुकाबले ही खेल पाए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 8 भारतीय खिलाड़ियों को IPL टीमों ने रिटेन करने से किया मना
भारत की टी20 वर्ल्ड कप से जीत से विदाई, दुबई में नामीबिया को 9 विकेट से हराया
टी20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हराया, लगातार तीसरी जीत
Leave a Reply