दुबई. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से जीत से विदाई ली. उसने सोमवार को सुपर-12 चरण के अपने अंतिम मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराया. नामीबिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाए. भारत ने 15.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 56 रन की शानदार पारी खेली और केएल राहुल के साथ 86 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. राहुल ने विजयी चौका जड़ा और 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट लिए. जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
रोहित और राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और 5.3 ओवर में ही स्कोर 50 रन पहुंचा दिया. दोनों ने लगातार तीसरे मैच में 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की. रोहित ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह जेन फ्रीलिंक के पारी के 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेन ग्रीन को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे. उन्होंने 37 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा और राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. राहुल ने 36 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्यकुमार 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विराट कोहली से बीसीसीआई खफा : टी20 के बाद वनडे की भी कप्तानी गंवा सकते हैं कप्तान
शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत के साथ सुपर-12 में, पीएनजी को 84 रन से हराया
टीम इंडिया की टी20 विश्व कप के लिए नई जर्सी लॉन्च, रोहित-विराट दिखे नए रंग में
Leave a Reply