जबलपुर. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वकील ने जबलपुर में शुक्रवार को घर में फांसी लगा ली. घटना के बाद साथी वकीलों ने जमकर हंगामा कर दिया. कोर्ट को घेरा और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी. सुरक्षा अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर नारेबाजी की. वकील धरने पर बैठे हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष के वकील से विवाद हो गया था. इसी के बाद वकील ने ये कदम उठाया.
शुक्रवार को रेप के आरोपी पुलिस अफसर (टीआई) संदीप अयाची की जमानत के मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में पीड़ित पक्ष के वकील अनुराग साहू पैरवी कर रहे थे. सुनवाई जज संजय द्विवेदी की कोर्ट में हुई. इस दौरान कोर्ट में लगे लेटर बॉक्स में किसी ने इस केस से जुड़े तथ्यों को लेकर चि_ी डाल दी. अनुराग साहू ने कोर्ट से इस मामले की जांच की मांग की. इस पर आरोपी टीआई के वकील ने विरोध किया. इसी बात पर दोनों में बहस हो गई. इससे एडवोकेट अनुराग खफा हो गए. नाराज होकर एडवोकेट अनुराग साहू कोर्ट से घर गए और फांसी लगा ली.
शव लेकर हाई कोर्ट पहुंचे वकील
जानकारी मिलते ही वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए. यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी. सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की. साथ ही वकील कोर्ट में ही धरने पर बैठ गए.
लाठीचार्ज और आगजनी भी हुई
हाईकोर्ट में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारी वकीलों ने अधिवक्ता मनीष दत्त के चैंबर समेत दूसरे वकीलों के चैंबर में भी आग लगा दी. तोडफ़ोड़ भी कर दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वकीलों ने लौटा दिया. बताया जा रहा है कि हंगामा कर रहे अधिकतर वकील जिला कोर्ट के हैं.
पत्रकारों के साथ भी मारपीट
बताया जा रहा है कि कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों के साथ भी वकीलों ने मारपीट की. हाई कोर्ट पहुंचे पत्रकार का भी मोबाइल तोड़ दिया. उसके पैर में भी लाठी मारी. इसके साथ ही अन्य पत्रकारों के साथ भी जमकर मारपीट की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर सेन्ट्रल जेल में कैदियों ने बनाई दुर्गा प्रतिमाएं, 800 ने उपवास रखा..!
जबलपुर में अवैध संबंधों के चलते पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या..!
जबलपुर में ओएफके के फिलिंग सेक्शन में भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, मची चीख पुकार, भगदड़
Leave a Reply