पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर का नवरात्र पर्व व दहशरा देश भर में प्रसिद्ध है, यहां पर दूर दराज क्षेत्रों से लोग सजाए गए दुर्गा पंडाल में विराजमान जगत जननी मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए आते है. दूधिया रोशनी में नहाए शहर में तड़के तक भीड़भाड़ का माहौल रहता है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, जिसका जायजा लेने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुण निकले जो देर रात तक भ्रमण करते रहे. इस दौरान उन्होने भीड़ भाड़ वालें क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं खेरमाई मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया. इस दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर व हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी उपस्थित रहे.
भ्रमण के दौरान एसपी श्री बहुगुणा देर रात 2 बजे तक ओमती, लार्डगंज, कोतवाली, हनुमानताल, गोहलपुर, केण्ट, बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई, सुनरहाई, नुनरहाई में लगाई गई चाक चौबंद व्यवस्था का भ्रमण किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुये सभी को अच्छी ड्यिूटी के लिये बधाई दी. भ्रमण के दौरान आपने व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यिूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल एवं संबंधित थाना प्रभारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. एसपी ने कहा कि पंडालों में रेत एवं पानी से भरी हुई बाल्टी, अग्निशमन यंत्र, अनिवार्य रूप से रखवाए, बड़े पंडालों में जहां श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.ं कम से कम 2 समिति के सदस्य हमेशा मौजूद रहे, सभी पंडालों में एक रजिस्टर भी रखा जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार-संपादक पंकज पटेरिया का निधन
जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बने कमलेश अग्रवाल
जबलपुर सेंट्र्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 64 कैदी रिहा
जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच 4 अक्टूबर से चलेगी साप्ताहिक दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
जबलपुर के सुरेश जैकब पर प्रयागराज में रेप का आरोप, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का राजदार है जैकब
Leave a Reply