वडोदरा. गुजरात के वडोदरा शहर में दर्जीपुरा एयरफोर्स एरिया के पास मंगलवार 4 अक्टूबर की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कंटेनर ने छकड़ा (तिपहिया वाहन) को टक्कर मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कंटेनर को ओवरटेक कर रही एक कार को बचाने के चलते हुए. इस दौरान कंटेनर चालक का स्टेयरिंग पर कंट्रोल नहीं रहा और रॉन्ग साइड से आ रहे छकड़ा से जा टकराया. कंटेनर का अगला हिस्सा छकड़ा के साथ एयरफोर्स की बाउंड्री वॉल में जा घुसा.
सूरत से वडोदरा आ रहा था छकड़ा
हादसे की आवाज सुनते ही एयरफोर्स के जवान मदद के लिए दौड़े. घायलों को एयरफोर्स की एंबुलेंस से ही अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में दो बच्चे, एक महिला समेत कुल 9 लोग शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार छकड़ा में सवार सभी लोग सूरत से वडोदरा आ रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कमाल है! गुजरात में मोदी जी मात कैसे खा गए?
गुजरात इनके हाथ से फिसल गया, अमानतुल्लाह को जमानत पर बोले केजरीवाल
Leave a Reply