सूरत. मुंबई. दिल्ली मेन लाइन पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस पर पिछले तीन वर्षों में 46 बार पथराव किया गया. इनमें से 20 घटनाएं सूरत और उसके आसपास की जगहों पर हुईं. पत्थरबाजी से ट्रेन के खिड़कियों के कांच क्षतिग्रस्त हुए. यह जानकारी एक आरटीआई के जरिये मिली है.
मुंबई मंडल के अंतर्गत शरारती तत्वों द्वारा प्रीमियम ट्रेनों पर पत्थर मारने की ये घटनाएं हुईं. हालांकि रेलवे ट्रैक पर विभिन्न स्टेशनों के दायरे में आरपीएफ और रेलवे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तैनात होती है. शरारती तत्व आउटर या मध्य सेक्शन पर पथराव कर देते हैं.
ट्रैक के किनारे की झोपडिय़ों के बच्चे फेंकते हैं पत्थर- आरपीएफ
आरपीएफ के अनुसार ज्यादातर ट्रैक के किनारे झुग्गी-झोपडी में रहने वाले छोटे बच्चे शरारत के चक्कर में ट्रेनों पर पत्थर फेंक देते हैं. बच्चे ऐसा न करें, इसके लिए समय-समय पर स्कूलों और बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है.
वर्ष 2021-22 में राजधानी एक्सप्रेस पर 8, अगस्त क्रांति राजधानी पर 8 और शताब्दी एक्सप्रेस पर 3 बार पत्थरबाजी हुई थी. इसमें 7 घटनाएं सूरत और उधना में हुई थई. साल 2020-21 में ऐसे 12 मामले सामने आए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम रेलवे की 6 जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल-गंतव्य बदले गए, नया टाइम टेबल जारी
रेलवे: सूरत-छपरा समेत 8 क्लोन ट्रेनों को जल्द ही बंद करने की तैयारी में
नवरात्रि पर मैहर में रेलवे ने की श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, 16 ट्रेनों का स्टॉपेज
भारत पूरी दुनिया में रेल के पहियों का निर्यात करेगा, वंदे भारत ट्रेनों के लिए सरकार की यह है तैयारी
Leave a Reply