नवरात्रि पर मैहर में रेलवे ने की श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, 16 ट्रेनों का स्टॉपेज

नवरात्रि पर मैहर में रेलवे ने की श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, 16 ट्रेनों का स्टॉपेज

प्रेषित समय :15:40:09 PM / Sat, Sep 24th, 2022

जबलपुर. शारदेय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है. जहां श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. शारदेय नवरात्रि के दौरान यहां से गुजरने वाली 16 ट्रेनों के 2 मिनट के स्टॉपेज मैहर में रखे गए हैं.

नवरात्रि मेले पर मध्यप्रदेश के सतना जिले में मां शारदाधाम मैहर में श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं. इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की गयी है. इसी के साथ 16 सुपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस गाडिय़ों का 2 मिनट के लिए मैहर स्टेशन पर स्टॉपेज रखा गया है.

जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को राहत

जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है. नवरात्र के दौरान मैहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को यहां पर दो मिनट के लिए रोकने का निर्णय लिया गया है. अभी तक ये ट्रेनें यहां नहीं रुकती हैं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के मुताबिक रेल ने सोमवार से मैहर स्टेशन पर वर्तमान गाडिय़ों के अतिरिक्त लम्बी दूरी की 16 यात्री गाडिय़ों का नौ अक्टूबर तक के लिए दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है.

मैहर स्टेशन पर ये ट्रेनें लेंगी ठहराव

दोनों दिशा की लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्स., चेन्नई-छपरा एक्स., सिकन्दराबाद-दानापुर एक्स., बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्स., लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिबरूगढ़ एक्स., सूरत-छपरा एक्स. व लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज एक्सप्रेस शामिल है. आमतौर पर ये ट्रेनें मैहर स्टेशन पर ठहराव लेकर नहीं चलती है.
सतना से होकर जबलपुर की ओर आने वाली गाडिय़ों का भी स्टॉपेज मैहर स्टेशन में दिया गया है. इन गाडिय़ों के स्टॉपेज के साथ ही मैहर स्टेशन में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं. ताकि यात्रियों को टिकट लेने में किसी तरह की दिक्कत भी न हो.

कटनी-सतना-कटनी मेला स्पेशल

 रेलवे प्रशासन ने कटनी-सतना-कटनी के बीच मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2022 से 9 अक्टूबर तक 14/14 फेरे चलाने का निर्णय लिया है. मैहर मेला स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी.

ट्रेन संख्या 01129 कटनी से सतना मैहर मेला स्पेशल ट्रेन

कटनी स्टेशन से 5.45 बजे प्रस्थान कर, पटवारा 5.54 बजे, झुकेही 6.08 बजे, पकरिया रोड 6.23 बजे, अमदरा 6.36 बजे, घुनवारा 6.43 बजे, भदनपुर 7.08 बजे, मैहर 7.35 बजे, उंचेहरा 7.53 बजे, लगरगवां 8.48 बजे, सतना स्टेशन पर 9.15 बजे पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 01130 सतना से कटनी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रतिदिन सतना स्टेशन से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करेगी.

यह गाड़ी लगरगवां सुबह 10.50 बजे, उचेहरा 11.03 बजे, मैहर 11.25 बजे, भदनपुर 11.58 बजे, घुनवारा दोपहर 12.28 बजे, अमदरा 12.48 बजे, पकरिया रोड 13.00 बजे, झुकेही 13.13 बजे, पतवारा 13.23 बजे दोपहर 13.45 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

Leave a Reply