पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में अपनी गर्भवती बहन की देखभाल करने आई नाबालिगा के साथ जीजा के भतीजे ने रेप कर दिया. नाबालिगा जब गर्भवती हो गई तो आरोपी भतीजे ने गर्भपात करा दिया. इसके बाद शादी से इंकार करने लगा. युवक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित नाबालिगा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेला क्षेत्र में रहने वाली नाबालिगा पनागर अपनी बहन की देखभाल करने के लिए आई थी. यहां पर नाबालिगा को जीजा के भतीजे ने अपने प्रेमजला में फंसा लिया. दोनों एक दूसरे से मिलते रहे और मौका मिलने पर भतीजे ने नाबालिगा को अपनी हवस का शिकार बना लिया. इसके बाद भतीजा शादी का झांसा देकर आए दिन नाबालिगा के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच नाबालिगा गर्भवती हो गई, उसने शादी की बात कही तो भतीजा यह कहकर टालता रहा कि परिजनों के राजी होते ही शादी कर लेगें. नाबालिगा ने अपनी तबियत बिगडऩे की बात कही तो आरोपी ने नाबालिगा को गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद जब नाबालिगा ने शादी की बात की तो इंकार कर दिया. इस घटना से व्यथित नाबालिगा ने परिजनों की मदद से थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में परिजन देवी दर्शन को निकले, घर में घुसे चोर, ले गए लाखों रुपए के जेवर
जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार-संपादक पंकज पटेरिया का निधन
जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बने कमलेश अग्रवाल
जबलपुर सेंट्र्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 64 कैदी रिहा
जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच 4 अक्टूबर से चलेगी साप्ताहिक दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
जबलपुर के सुरेश जैकब पर प्रयागराज में रेप का आरोप, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का राजदार है जैकब
Leave a Reply