अमित शाह की कश्मीर में दो टूक- आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, मैं पाक से नहीं करूंगा बात

अमित शाह की कश्मीर में दो टूक- आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, मैं पाक से नहीं करूंगा बात

प्रेषित समय :15:40:41 PM / Wed, Oct 5th, 2022

बारामूला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करेगी और इसे देश का सबसे शांतिपूर्ण स्थान बनाएगी.

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने पूछा कि क्या आतंकवाद से कभी किसी को फायदा हुआ है क्योंकि इसने 1990 के दशक से जम्मू-कश्मीर में 42,000 लोगों की जान ले ली है. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के कथित अविकसित विकास के लिए अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मुफ्ती (पीडीपी) और नेहरू-गांधी (कांग्रेस) के परिवारों को भी दोषी ठहराया क्योंकि उन्होंने 1947 में आजादी के बाद से ज्यादातर समय तत्कालीन राज्य पर शासन किया था.

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. हमें पाकिस्तान से क्यों बात करनी चाहिए? हम बात नहीं करेंगे. हम बारामूला के लोगों से बात करेंगे, हम कश्मीर के लोगों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करती है और इसका सफाया करना चाहती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग अक्सर पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कितने गांवों में बिजली कनेक्शन हैं. उन्होंने कहा, हमने पिछले तीन वर्षों में सुनिश्चित किया है कि कश्मीर के सभी गांवों में बिजली कनेक्शन हो. लगातार दूसरे दिन तीन राजनीतिक परिवारों पर जमकर बरसते हुए गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके नियम कुशासन, भ्रष्टाचार और विकास की कमी से भरे हुए हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमित शाह का बिहार के सीएम पर हमला, बोले- धोखा देकर लालू की गोद में बैठ गए, जनता देगी जवाब

अमित शाह की हैदराबाद में सुरक्षा चूक, गृह मंत्री के काफिले के आगे टीआरएस नेता ने लगाई कार, कहा- गलती से रुकी थी

मुंबई में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर घूमता रहा शख्स

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, एनआइए के नए भवन का किया लोकार्पण

अमित शाह के करीबी पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply