एमपी के इंदौर में मां के साथ गरबा देखने गई 11 साल की बच्ची को गोली लगी, मौत

एमपी के इंदौर में मां के साथ गरबा देखने गई 11 साल की बच्ची को गोली लगी, मौत

प्रेषित समय :15:32:41 PM / Wed, Oct 5th, 2022

इंदौर. इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मां के साथ गरबा देखने गई बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई. बच्ची के सिर में गोली लगी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार, शारदा कालोनी में रहने वाली 11 वर्षीय माही पुत्री संतोष शिंदे था मंगलवार रात मां के साथ पड़ोस की कालोनी में गरबा देखने गई थी. वह गरबा पंडाल में मां के आगे बैठकर गरबा देख रही थी. इसी दौरान कोई आवाज के साथ कोई चीज आकर उसके सिर में लगी. इससे खून निकलने लगा. लोग उसे लेकर अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वह कक्षा छठी में पढ़ती थी.

सीटी स्कैन में दिख रही गोली जैसी वस्तु

पिता संतोष शिंदे का कहना है कि मेरी किराना दुकान है और हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. माही उसकी मां के साथ रोज उसी कालोनी में गरबा देखने जाती थी. हीरानगर पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है. सीटी स्कैन में गोली के आकार की वस्तु दिखाई दे रही है. हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिलासपुर से इंदौर के लिए सप्ताह में 4 दिन विमान सेवा उद्घाटित, सीएम भूपेश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पूरे देश में एमपी का इंदौर स्वच्छता में छठी बार नंबर वन बना, राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार

WCREU का संघर्ष रंग लाया, इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर ट्रेन का वर्किंग दिल्ली तक कोटा के टिकट चैकिंग स्टाफ को मिला

Alliance Air की इंदौर-बिलासपुर 3, इंदौर-जबलपुर व ग्वालियर फ्लाइट 4 अक्टूबर से शुरू हो रही

एमपी के इंदौर, उज्जैन से पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जबलपुर में भी सक्रिय है तीन सदस्य, कर रहे है संगठन के लिए काम

Leave a Reply