बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा की शुरुआत कर दी है. सीएम भूपेश निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा, बिलासपुर (चकरभाठा) से वर्चुअल शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना किया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वे नई दिल्ली से कार्यक्रम से जुड़े और मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कार्यक्रम में इंदौर से जुड़े.
इंदौर-बिलासपुर की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी
एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट इंदौर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट 11.35 बजे उड़ान भरेगी और 1.25 बजे पहुंचेगी. इसी तरह इंदौर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट 1.55 बजे उड़ान भरेगी और 3.45 बजे पहुंचेगी.
आर्थिक और धार्मिक राज्यों की कनेक्टिविटी का प्रयास
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा बिलासपुर में नाइट लैंडिंग की मांग उचित है. इसके लिए मंत्रालय प्रयास कर रहा है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिलासपुर से उनका पारिवारिक नाता रहा है. बिलासपुर-भोपाल से आज कनेक्टिविटी नहीं है उसके लिए दुख है लेकिन एटीआर की जो क्षमता है उसमें सिर्फ 15 से 20 यात्री बिलासपुर से भोपाल के बीच चल पाए थे इसलिए मैंने आर्थिक और धार्मिक राज्यों की कनेक्टिविटी के लिए प्रयास कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में अगले दो दिनों में भारी वर्षा का एलर्ट, रेलवे भी सतर्क
छत्तीसगढ़ में भूकंप, 4.6 तीव्रता से बैकुंठपुर में लगे झटके, 5 मजदूर घायल, 3 बिलासपुर रेफर
कटनी-बिलासपुर के बीच 19 से 27 जून तक 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में चाट-फुलकी खाने के बाद 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी, एक बच्ची की मौत
Leave a Reply