जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर-नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: अमरावती तक चलाने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि जबलपुर-अमरावती-जबलपुर ट्रेन को वर्तमान में केवल नागपुर तक ही चलाया जा रहा था. अब गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 7 अक्टूबर से प्रतिदिन जबलपुर से अमरावती के मध्य चलेगी. कुछ रेलवे स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन रहेगा.
गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन 7.10.2022 से जबलपुर से रात्रि 21:20 बजे प्रस्थान कर, पांढुर्ना 4:13 बजे अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पहुॅंचेगी. नागपुर में आंशिक बदलाव रहेगा. अब यह गाड़ी नागपुर प्रात: 6:25 बजे पहुॅंचेगी. इसके आगे की समय सारणी के अन्तर्गत सिन्दी 7:09 बजे, वर्धा 7:30 बजे, पुलगांव 7:45 बजे, धमनगांव 8:15 बजे और अमरावती 9:50 बजे पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में 12159 अमरावती से जबलपुर ट्रेन प्रतिदिन 8.10.2022 से अमरावती से 16:45 बजे प्रस्थान कर, धमनगांव 17:38 बजे, पुलगांव 17:54 बजे, वर्धा 18:23 बजे, सिन्दी 18:49 बजे पहुंचेगी. नागपुर से लेकर बैतूल तक के समय में परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन नागपुर 21:45 बजे के स्थान पर अब 19:35 बजे पहुॅंचेगी. इसके आगे पांढुरना 20:58 बजे, अमला 21:55 बजे, बैतूल 22:15 बजे पहुँचकर इटारसी अगले दिन निर्धारित समय सारणी के अनुसार 2.30 बजे ही पहुंचेगी और जबलपुर प्रात: 6:55 बजे पहुँचेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजधानी-शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में 46 बार पथराव, सर्वाधिक 20 घटनाएं सूरत-उधना के बीच हुईं
रेलवे के नये टाइम टेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति तेज, 65 जोड़ी रेलगाडिय़ां हुई सुपरफास्ट
Leave a Reply