दुर्गा विसर्जन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत, 40 घायल

दुर्गा विसर्जन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत, 40 घायल

प्रेषित समय :16:57:03 PM / Thu, Oct 6th, 2022

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित सुमेदा गांव में देर रात डेढ़ बजे के लगभग श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं करीब 40 लोगों के शरीर पर चोटें आई है. जिनहे उपचार के लिए मऊगंज के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर दस श्रद्धालुओं की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसा उस वक्त हुआ है जब श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर गांव लौट रहे थे.

पुलिस अधिकारियों की माने तो नई गढ़ी क्षेत्र रीवा से दुर्गाजी का विजर्सन करने श्रद्धालु से टै्रक्टर-ट्राली से देवलहा नदी पहुंचे. जहां पर पूरे विधि विधान ने प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके बाद सभी श्रद्धालु ट्राली में बैठकर गांव के लिए रवाना हुए. ट्रैक्टर-ट्राली रात डेढ़ बजे के लगभग सुमेदा गांव से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान गढ्डा आने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 40 लोगों के शरीर में चोटें आई, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने घायलों को मऊगंज के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलोंं राजेश कुशवाहा, अश्विनी पटेल व रामू जगर निवासी चद्रमौली को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं दस लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण भरती कर लिया गया है. हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंच गए थे. हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा कलेक्टर ने की है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार अधिकतर लोग चद्रमौली गांव के रहने वाले है. वहीं यह भी पता चला कि नींद का झोंका आने के कारण हादसा हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात इनके हाथ से फिसल गया, अमानतुल्लाह को जमानत पर बोले केजरीवाल

रीवा-चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बहाल

एमपी के रीवा से सांसद स्कूल में गंदा टायलेट देखकर खुद हाथों से ही सफाई करने लगे

WCR में ZRUCC की बैठक: सदस्यों ने रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरे बढ़ाने, जबलपुर-रायपुर, सागर-पुणे ट्रेन चलाने की रखी मांग

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 की उम्र में निधन, हार्ट अटैक के बाद एम्स में थे भर्ती

Leave a Reply