अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है. यह महीना तमाम त्योहारों, बैंक अवकाशों से सजा और भरा रहने वाला है. ऐसे में स्वाभाविक है कि आप भी समय से पहले ही यह जानना चाहेंगे कि आखिर त्योहारों से सजे इस महीने का क्या आप खुलकर आनंद ले पाएंगे?
हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार आश्विन मास हिंदू पंचांग का सातवां महीना और अंग्रेजी कैलेंडर के दसवें महीने अक्टूबर को कहा जाता है. देवी दुर्गा की कृपा अपने जीवन पर प्राप्त करने के लिहाज से इस महीने का विशेष महत्व माना गया है.
इसके अलावा इस महीने में सूर्य धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है और शनि और तमस का प्रभाव बढ़ने लगता है. आश्विन माह के दो पक्षों की बात करें तो जहां कृष्ण पक्ष पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए समर्पित होता है वहीं शुक्ल पक्ष को मां दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित माना गया है आखिरी महीना होता है. यानी इसके बाद चातुर्मास समाप्त हो जाएंगे और शुभ कार्य वापस से किए जाएंगे. इस महीने में दान पुण्य और पूजा-पाठ का विशेष महत्व बताया गया है.
त्योहारों की बात करें तो इस महीने में सुहागिनों का सबसे विशेष त्यौहार करवा चौथ मनाया जाएगा, अहोई अष्टमी, रमा एकादशी, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, और छठ पूजा, जैसे बड़े पर्व भी कार्तिक माह में मनाए जाते हैं.
अश्विन और कार्तिक माह के ये उपाय दिलाएंगे सुख-समृद्धि
आश्विन माह में पड़ने वाली अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति दान पुण्य करता है तो उसकी कुंडली से पितृदोष, छाया दोष और मानसिक समस्याएं दूर होने लगती हैं.
इसके अलावा आर्थिक संपन्नता के लिए आश्विन मास में चीटियों, पशु पक्षियों, गायों, कुत्तों, को भोजन अवश्य दें.
इसके अलावा आश्विन मास में खीर बनाकर ब्राह्मणों को अवश्य खिलाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में स्थिरता आती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
बात करें कार्तिक माह में किए जाने वाले उपायों की तो कार्तिक मास के शुक्रवार के दिन विशेष तौर पर मां लक्ष्मी की पूजा करें. ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता आजीवन बनी रहेगी.
इसके अलावा अपने घर में शंख और घंटी स्थापित करें. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
मुमकिन हो तो कार्तिक माह के शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण का पाठ कराएं और खीर का भोग लगाएं.
2022 अक्टूबर महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
दिन और वार व्रत और त्योहार
09 अक्टूबर 2022 रविवार मिलाद उन-नबी , सत्य व्रत , कार्तिक स्नान , कोजगरा पूजा , वाल्मीकि जयंती , पूर्णिमा , सत्य व्रत , शरद पूर्णिमा , पूर्णिमा व्रत
13 अक्टूबर 2022 गुरुवार करवा चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी
17 अक्टूबर 2022 सोमवार तुला संक्रांति , कालाष्टमी , अहोई अष्टमी
23 अक्टूबर 2022 रविवार धनतेरस , प्रदोष व्रत , काली चौदस , मास शिवरात्रि
24 अक्टूबर 2022 सोमवार नरक चतुर्दशी , दिवाली
25 अक्टूबर 2022 मंगलवार भौमवती अमावस्या , अमावस्या , गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर 2022 बुधवार अन्नकूट , चंद्र दर्शन , भाई दूज
28 अक्टूबर 2022 शुक्रवार वरद चतुर्थी
29 अक्टूबर 2022 शनिवार लाभ पंचमी
30 अक्टूबर 2022 रविवार षष्ठी , छठ पूजा
31 अक्टूबर 2022 सोमवार सोमवार व्रत
अक्टूबर 2022 महीने के लिए शेयर मार्केट भविष्यवाणी
वैदिक ज्योतिष पर आधारित स्टॉक मार्केट भविष्यफल 2022 के अनुसार अक्टूबर के महीने में कच्चे तेल के शेयरों की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा बाजार में महंगाई बढ़ने की भी प्रबल संभावना बनती नजर आ रही है.
अक्टूबर में 2 तारीख को बुध ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव खाद्य, तेल और उपभोक्ता वस्तुओं (जैसे ब्रिटानिया, नेस्ले, मिल्क फूड) की मांग में बढ़ोतरी की तरफ इशारा कर रहा है.
इस अवधि में सोने, हीरे, और कीमती आभूषणों की कीमत में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. मुमकिन है इससे बाजार में भी तेजी देखने को मिल सकती है.
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष
Astrology By Bhoj Sharma
नवरात्र कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि एवं मां दुर्गा के सिद्ध चमत्कारी मंत्र
Leave a Reply