जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में रिश्वत ले रहा क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में रिश्वत ले रहा क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

प्रेषित समय :16:25:04 PM / Wed, Oct 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने एकाउंट विभाग में 8 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे क्लर्क नीरज मिश्रा उर्फ बबलू को रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क नीरज मिश्रा जीपीएफ की राशि निकालने के लिए उक्त रुपए ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि विनोद पिता बावनराव अकोटर ने जीपीएफ राशि निकालने के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया के एकाउंट विभाग में आवेदन दिया. जिसपर विभाग  में पदस्थ नीरज मिश्रा उर्फ बबलू सहायक ग्रेड 3 नीरज ने 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. क्लर्क नीरज मिश्रा द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने पर विनोद अकोटर ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर शिकायत की. इसके बाद आज दोपहर 3 बजे के लगभग विनोद अकोटर एकाउंट विभाग पहुंचा और क्लर्क नीरज मिश्रा को 8 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क नीरज मिश्रा के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडऩे जाने की खबर जिला अस्पताल के अन्य विभागों में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते विभागों के अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी जिला अस्पताल में एक महिला अधिकारी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. महिला अधिकारी द्वारा एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के वाहनों के बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत मांग रही थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर तहसील आफिस में एसडीएम का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

पंचायत विस्तार अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, वेतन वृद्धि लगाने के एवज में मांग रहा था रुपए

सेंट्रल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर रिश्वत वसूलने रखे थे दो कर्मचारी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार, मिली इतनी संपत्ति

राजस्थान में रेलवे का वेलफेयर इंस्पेक्टर 3.35 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

जबलपुर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: सिंचाई विभाग के आडिटर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Leave a Reply