जयपुर. राजस्थान के जोधपुर में एसीबी की जोधपुर एसयू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र गुर्जर वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे मंडल, भगत की कोठी जोधपुर एवं नन्दकिशोर तकनीशियन (क्रेन जमादार) रेलवे डीजल शेड, भगत की कोठी, जोधपुर को परिवादी से 3 लाख 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर एसयू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य कारणों से तकनीकी पद से अयोग्य करार दिये जाने के पश्चात श्रेणी परिवर्तन की पत्रावली पर पक्ष में अनुशंसा करने की एवज में राजेंद्र गुर्जर वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे मंडल, भगत की कोठी, जोधपुर द्वारा अपने दलाल नन्दकिशोर तकनीशियन (क्रेन जमादार) रेलवे डीजल शेड, भगत की कोठी, जोधपुर के माध्यम से परिवादी से 3 लाख 35 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र गुर्जर वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे मंडल, भगत की कोठी, जोधपुर एवं नंदकिशोर तकनीशियन (क्रेन जमादार) रेलवे डीजल शेड, भगत की कोठी, जोधपुर को परिवादी से 3 लाख 35 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ज्ञानवापी को लेकर पोस्ट डालने पर राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी
सिर्फ ₹45,600 रुपये में घूमें राजस्थान, आईआरसीटीसी लाया है खास एयर टूर पैकेज
राजस्थान ब्राह्मण महासभाः बालिका पढ़ाओ अभियान के तहत छात्रा को आर्थिक सहयोग!
राजस्थान के बांसवाड़ा में श्राद्ध कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग से 125 बीमार, कई गंभीर
राजस्थान: राज्य के खिलाडिय़ों के लिए खुशखबरी, अब सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, यह है निर्णय
Leave a Reply