जबलपुर: रेलवे के C&W कर्मचारी भूख हड़ताल करने मजबूर, प्रशासन समस्याओं को हल करने गंभीर नहीं

जबलपुर: रेलवे के C&W कर्मचारी भूख हड़ताल करने मजबूर, प्रशासन समस्याओं को हल करने गंभीर नहीं

प्रेषित समय :19:08:20 PM / Wed, Oct 12th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर कोचिंग डिपो जबलपुर मे कै.वै विभाग (सीएंडडबलू) विभाग के कर्मचारी प्रशासनिक उदासीनता व लचर प्रबंधन से बेहद त्रस्त हंै. उनकी काफी लंबे समय से चली आ रही रोजाना की अतिआवश्यक समस्याओं को हल करने प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिसके चलते वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है, जिसका आज बुधवार 12 अक्टूबर को दूसरा दिन है. यूनियन ने चेतावनी दी है कि यह आंदोलन आर-पार का है, हम कर्मचारियों की समस्याओं के निदान होने तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे. भूख हड़ताल के दूसरे दिन यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला व काम. रोमेश मिश्रा ने काम. रमेश कुमार, काम. संतोष एवं काम. पवन कुमार को तिलक लगाकर व माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया.

यह है रेल कर्मचारियों की समस्याएं

-गाडिय़ों का एनाउंसमेंट गुमटी में सुनाई नहीं देता है.
- पैसेन्जर यार्ड जबलपुर मे कार्यरत कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाये.
- साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था की जाये. शेड्यूल व अलग कार्य हेतु अलग-अलग बैच बनाया जाये.
- प्लेटफार्म नं. 1, 4 एवं 5 और 6 के ऑफ साइड में आने-जाने के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाये. सर्च लाइट में पहले तीन लाईट लगी रहती थी, परन्तु अभी दो लाइट लगी है. तीन लाइट लगायी जाये.
- एम.सी.एम. का प्रमोशन 7वें पे के अनुसार कुल स्वीकृत संख्या 1015 का 26: किया जाये. जे.ई. से एस.एस.ई की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी की जाये.
- सेफ्टी शूज बहुत ही निम्न क्वालिटी के मिलते रहे हैं व पिछले 02 वर्षों से मिले ही नहीं है. इसे ठीक करायी जाये.
-ट्रेन नं. 22188 रानी कमलापति जबलपुर गाड़ी का अधारताल में 01 सीनियर टेक्नीशियन व 01 हेल्पर के द्वारा साइड परीक्षण करवाकर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका परीक्षण जबलपुर में कराया जाये.
- जनवरी 2022 से एनएचए का भुगतान कराया जाये या राष्ट्रीय अवकाश स्वीकृत किया जाये. बरसात खत्म होने के करीब है, लेकिन प्रशासन द्वारा वादा करके भी रेन कोट उपलब्ध नहीं कराया गया. प्रायमरी एवं सैकेण्ड्री गाडिय़ां एक साथ ब्लॉक कर दी जाती है, जो संरक्षा के दृष्टि से गलत है.  उक्त समस्याओं का निराकरण काफी लम्बे समय से नहीं किया जा रहा है. इत्यादि समस्याऐं व्याप्त हैं. जिस कारण कैरिज वैगन विभाग के कर्मचारी लगातार मानसिक प्रताडऩा के शिकार होकर भूख हड़ताल करने को मजबूर हैं.

अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में लगभग 200 रेल कर्मचारी उपस्थित रहे. मंडल अध्यक्ष काम. बी.एन. शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, जनरैल सिंह, रोजिक, जीतेन्द्र, कमलेेश, तारा, निशांत, एवं रमेश कुमार, ने सम्बोधित कर हड़ताली साथियों का उत्साहवर्धन किया.  

यूनियन के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि इसके पूर्व भी कोचिंग डिपो में एक दिवसीय धरना दिया गया था, किन्तु प्रशासन ने कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की है. इसी कड़ी मे आज दिनांक 11.10.2022 को अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गयी है. जब तक प्रशासन उक्त मांगों को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है, तब तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई भेजे जा रहे 50 लाख रुपये के साथ जबलपुर के युवक को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा

झारखंड रेलवे ने भगवान हनुमान को भेजा नोटिस, कहा- मंदिर की जमीन खाली करो

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की केंसिल 234 ट्रेन हुई बहाल, महीनों बाद यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे भोपाल सहित 16 स्टेशनों रीडेवलपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा, होगा आमूल-चूल बदलाव

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा: दिवाली-छठ पर चलेंगी 179 स्पेशल ट्रेनें, यहां से चलेंगी, कंफर्म टिकट की भी सुविधा

Leave a Reply