एमपी के जबलपुर में हैलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु, 683 से वसूले गए 1.70 लाख रुपए..!

एमपी के जबलपुर में हैलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु, 683 से वसूले गए 1.70 लाख रुपए..!

प्रेषित समय :21:36:23 PM / Thu, Oct 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के परिपालन में एक बार फिर जबलपुर में हैलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है. आज शहर व ग्रामीण थानाक्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान 683 दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 70 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

                               एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि वाहन चलाते समय यदि सही तरीके से यातायात नियमों का पालन किया जाए तो 50 प्रतिशत दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हेै. हम हमेशा यातायात नियमों की जानकारी रखते हुये भी अनदेखी करते हैं. देखा जाए तो सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या, हत्या व अन्य कारणों से मरने वालो की संख्या की तुलना मे काफी अधिक होती है. फिर भी हम यातायात के नियमों के प्रति वाहन चलाते समय लापरवाही बरतते हैं.    

    सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट धारण नही करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु मान्नीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश एवं  पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के परिपालन में कन्ट्रोलरूम पुलिस अधिकारियों की एक बैठक भी ली गई. जिसमें दो पहिया वाहन चालक व सवार पीलियन राईडर जिनके द्वारा हेलमेट धारण नही किया जाता, उनके विरूद्व नियमानुसार चालानी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है. इसके बाद अभियान चलाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान 683 वाहन चालकों को पकड़कर  1 लाख 70 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

विशेष जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा-

एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि विशेष जागरूकता अभियान के तहत  ऐसे दो पहिया वाहन चालक, सवार पीलियन राईडर जो हेलमेट धारण नही करते है. उनके विरूद्व मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. सभी दो पहिया वाहनों चालको को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस आशय के निर्देश समस्त स्कूल, कालेज, पेट्रोल पंप संचालक, टू व्हीकल डीलर एवं अन्य संस्थानों को दिए जा रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दिल-दहलाने वाली घटना: श्मशान में ब्लेड से मृत गर्भवती का पेट चीरकर निकाला 8 माह का बच्चा

जबलपुर पश्चिम: ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे 4 सटोरिए गिरफ्तार, 11.45 लाख रुपए नगद बरामद

जबलपुर में 40 लाख की कार में ढुल रही थी 1.13 लाख रुपए की अवैध शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Leave a Reply