ED ने फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा-रायगढ़ कलेक्ट्रेट में छापे मारे, सख्त पहरे के बीच जांच जारी

ED ने फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा-रायगढ़ कलेक्ट्रेट में छापे मारे, सख्त पहरे के बीच जांच जारी

प्रेषित समय :15:56:40 PM / Thu, Oct 13th, 2022

पलपल संवाददाता, छत्तीसगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज फिर खनिज मामलों की जांच के लिए रायगढ़ व कलेक्ट्रेट में दबिश दे दी। ईडी के अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले खनिज शाखा में जांच की कार्यवाही शुरु की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट में केन्द्रीय पुलिस बल का सख्त पहरा रहा। यहां पर किसी को आने व जाने भी नहीं दिया जा रहा था। खनिज विभाग में खदानों से कोयला परिवहन करने की अनुमति से जुड़े दस्तावेज खंगाला जा रहा है। यहां तक कि एमएफ फंड से संबंधित लेनदेन की जांच की चर्चा भी है।
                       
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ व कोरबा कलेक्ट्रेट आफिस के ईडी के अधिकारियों द्वारा दी गई दबिश के साथ ही खनिज शाखा को सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर ली। जहां पर खनिज विभाग में खदानों से कोयला परिवहन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे है। यहा पर डीएमएफ फंड से संबंधित लेनदेन की जांच की भी चर्चा है। कोरबा की डीएमएफ को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जहां पर प्रभारी एक महिला अधिकारी से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।  गौरतलब है कि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को एक पत्र लिखा है जिसमें इस बात का जिक्र किया कि वे इलाज के चलते दो दिनों से हैदराबाद में थी। आज कलेक्टर के लौटने के बाद ही ईडी की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। इसके पहले ईडी ने दो दिन पहले दबिश दी थी। गौरतलब है कि आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त माया वारियर के आफिस में दी गई दबिश दी गई, पूर्व में रानू साहू कोरबा में पदस्थ रहे, इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच मधुर संबंध रहे। खबर यह भी है कि कोरबा आदिवासी विकास विभाग में आयुक्त के यहां भी दबिश दी गई है। रायगढ़ कलेक्टर पूर्व में विभाग में पदस्थ रही। दूसरी ओर यह भी खबर है कि ईडी की टीम ने अपनी जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य मामले में आईएएस अधिकारी सहित तीन लोगों को मनी लांड्रिंग के मामले में हिरासत में ले लिया है, जिसमें आईएएस समीर विश्रोई, कोयला अधिकारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी के नाम सामने आए है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब गोमूत्र भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, हरेली के दिन से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर

अजब है छत्तीसगढ़ कांग्रेस: कुत्ते, बिल्ली, गाय को बना दिए युकां का सदस्य, वोटिंग भी कराया

हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए टेंशन में कांग्रेस, 28 विधायकों को भेजा गया छत्तीसगढ़

राहुल गांधी के वायरल वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने दर्ज करायी एफआईआर

Leave a Reply