इंदौर. दीपावली के पूर्व इनकम टैक्स विभाग (आईटी) ने इंदौर में कई बिल्डरों, ज्वेलरों और इनसे जुड़े लोगों के घरों, प्रतिष्ठानों और ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. विभाग ने अभी टैक्स चोरी व अन्य गड़बडिय़ों का खुलासा नहीं किया है लेकिन आशंका है कि बीते सालों में इन लोगों द्वारा करोड़ों की टैक्स चोरी की गई. इसके साथ ही कई प्रकार की गड़बडिय़ां की गईं. जिनके यहां छापेमार कार्रवाई की गई उनमें से एक बिल्डर कांग्रेस नेता का भाई है.
विभाग द्वारा शनिवार सुबह बिल्डर टीनू संघवी, शुभम लाभम मंत्री ग्रुप (सुमित मंत्री), एसडी वायर ग्रुप (दिलीप जैन), रजत ज्वेलर्स, दो चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई. टीम ने अपने वाहनों पर श्री महाकाल लोक उज्जैन के स्टीकर लगा रहे थे, जिसके चलते किसी को शक भी नहीं हुआ. छापे के लिए अलग-अलग टीमें तैयार की गई थीं. कार्रवाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए इन विभागों ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी साथ में रखा था. टीम इन बिल्डरों के नए-पुराने दोनों प्रोजेक्ट्स से जुड़े दस्तावेज व डाटा खंगाल रही है.
विभाग ने सुबह टीनू संघवी के प्रगति विहार स्थित मकान और जवाहर मार्ग स्थित जवाहरलाल एण्ड सन्स ऑफिस पर छापा मारा. विभाग को सूचना मिली थी कि टैक्स चोरी का सारा खेल इसी ऑफिस से किया गया. इसी तरह एक टीम ने शुभ बिल्डर ग्रुप के सुमित मंत्री के राजेंद्र नगर स्थित ऑफिस तथा विजय नगर स्थित मकान पर छापा मारा. यहां टीम ने काफी गहन छानबीन की. टीम को यहां से एक अन्य कंपनी लाभम ऑफिस नामक कंपनी से जुड़े सूत्र भी मिले. यह कंपनी सुमित के भाई के नाम से है. इसी तरह रजत ज्वेलर्स पर भी टीम ने छापा मारा. यहां सभी दस्तावेजों, कम्प्यूटर डाटा आदि को लेकर कर्ताधर्ताओं व उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. विभाग द्वारा छानबीन जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के भदोही में दुर्गा पंडाल में लगी आग: तीन लोगों की मौत, 64 झुलसे, जांच के लिए एसआईटी गठित
10वीं, आईटीआई पास रेलवे में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी
केंद्र सरकार ने 67 पोर्न वेबसाइट पर लगाया बैन, नए आईटी नियमों के तहत हुई कार्रवाई
आईआईटी बॉम्बे की कैंटीन में काम करेंगी सिर्फ महिलाएं, MMS कांड के बाद लिया गया फैसला
आईटीबीपी ने एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर के 64 कांस्टेबलों को पहली बार मिली पदोन्नति, बने एएसआई
Leave a Reply