जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है. रेलवे मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह मेमू ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी. इस गाड़ी में 03 ड्राइविंग मोटर कोच एवं 09 ट्रेलर मोटर कोच सहित कुल 12 कोच होंगे. इस मेमू स्पेशल ट्रेन का प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा.
गाड़ी संख्या 06603 बीना से कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 21.10.2022 से बीना स्टेशन से 10.20 बजे प्रस्थान कर सागर 12.00 बजे, दमोह 13.55 बजे और 16.50 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा से बीना मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 21.10.2022 से कटनी मुड़वारा स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, दमोह 20.05 बजे, सागर 21.35 बजे और अगले दिन मध्य रात्रि को 00.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी.
इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, ईसरवारा, नरियावली, रतोना, सागर, मकरोनिया, लिधोरा खुर्द, गिरवर, दंगीधर, गनेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, गोलापट्टी, सगोनी, रतनगांव, सलैया, बखलेटा, रीठी, पाटौहा, हरदुआ, एवं मझगवां फाटक स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Terror Attack: रूस के मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर में आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत, 15 घायल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की केंसिल 234 ट्रेन हुई बहाल, महीनों बाद यात्रियों को बड़ी राहत
Leave a Reply