नई दिल्ली. अच्छे वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में जबर्दस्त जोश दिखा. लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 550 अंक बढ़कर 58961 तो निफ्टी 175 अंक चढ़कर 17487 के स्तर पर बंद हुआ. सभी सेक्टर्स हरे निशान में रहे.
अमेरिकी बाजारों में तेजी, डॉलर में नरमी और एशियाई बाजारों में मजबूती से आज मंगलवार को बाजार की शानदार शुरुआत हुई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा बढ़ा. जबकि निफ्टी 17500 के पार निकल गया. बैंक, ऑटो, आईटी, रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली दिखी. लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी हुई.
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.06 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.71 प्रतिशत की तेजी रही. बीएसई पर आज 3565 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 2072 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. 1366 शेयरों में गिरावट रही. 127 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल (कारोबार
बिहार: शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में सिपाही की मौत
Leave a Reply