गत्यात्मक ज्योतिष के अनुसार कोई भी ग्रह जब पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो मुश्किलें खड़ी करता है!

गत्यात्मक ज्योतिष के अनुसार कोई भी ग्रह जब पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो मुश्किलें खड़ी करता है!

प्रेषित समय :22:08:57 PM / Fri, Oct 21st, 2022

विगत 28 अगस्त 2022 को मंगल पृथ्वी से 90 डिग्री की कोणिक दूरी पर स्थित था. इसके बाद इसकी गति धीमी होती हुई आगामी 31 अक्टूबर 2022 को वक्र गति को प्राप्त करेगी जो 12 जनवरी तक वक्र ही रहेगी. 8-9 दिसम्बर को मंगल पृथ्वी से सबसे करीब होगा. गत्यात्मक ज्योतिष के अनुसार कोई भी ग्रह जब पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो उससे सम्बन्धित विषयो की मुश्किले खडी करता है, बाधाये उपस्थित करता है, किंकर्तव्यविमूढता की स्थिति उत्पन्न करता है. चूंकि मंगल युवावस्था का प्रतीक ग्रह है, अत: मंगल की इस स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित युवा (24 से 36 वर्ष तक के) ही होंगे. विभिन्न लग्नवालो के लिये सन्दर्भ भले ही भिन्न हो,पर ज्यादातर युवा ही इसकी कमजोर स्थिति के चपेट मे आयेंगे. खासकर वे युवा जो 30वे, 32वे साल से गुज़र रहे है और जिनका जन्मकालीन मंगल वक्री है, वे ही सबसे ज्यादा इस समय परेशान रहेंगे. मंगल की वर्तमान स्थिति से वे जातक सबसे ज्यादा मुश्किलो मे होंगे जिनका जन्म नवम्बर दिसम्बर 1990, दिसम्बर 1992, जनवरी फरवरी 1993 मे हुआ होगा.

सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 1989, नवम्बर दिसम्बर 1991 तथा जनवरी, फरवरी 1992 मे जन्म लेनेवालो के लिये मंगल का यह चक्र सकारात्मक तथा उपलब्धियो वाला साबित हो सकता है.

17 मार्च के बाद जैसे ही मंगल शीघ्री हो जायेगा, उपस्थित बाधाये, मुश्किले धीरे धीरे कम होती चली जायेंगी, रूके हुये काम आगे बढेंगे और स्थिति क्रमश: आरामदायक होती चली जायेगी.

विभिन्न लग्नवाले विभिन्न सन्दर्भो को लेकर किसी न किसी रूप मे परेशान रहेंगे....
मेष – शरीर, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, जीवन, रूटिन, जीवन जीने का ढंग, धन, परिवार  
वृष – पति, पत्नी, घर, गृहस्थी, खर्च शक्ति, बाहरी स्थान, बाहरी सम्बन्ध, शरीर, आत्मविश्वास
मिथुन – रोग, ऋण, शत्रु, झंझट, प्रभाव, लाभ, मंजिल, लक्ष्य, खर्च शक्ति, बाहरी स्थान, बाहरी सम्बन्ध
कर्क – पिता, पद, प्रतिष्ठा, समाज, ओफिस, बुद्धि, संतान, निर्णय शक्ति, लाभ, मंजिल, लक्ष्य
सिंह – पिता, पद, प्रतिष्ठा, समाज, ओफिस, माता, सम्पत्ति, स्थायित्व, भाग्य
कन्या – जीवन, रूटिन, जीवन जीएने का ढंग, भाए, बहन, बन्धु, बान्धव, सहयोगी, भाग्य
तुला – पति, पत्नी, घर, गृहस्थी, दाम्पत्य जीवन, ससुराल, धन, परिवार, जीवन जीने का ढंग
वृश्चिक – रोग, ऋण, शत्रु, झंझट, प्रभाव, शरीर, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, पति, पत्नी, घर गृहस्थी, दाम्पत्य जीवन, ससुराल
धनु – बुद्धि, संतान, बौद्धिक क्षमता, खर्च, बाहरी स्थान, बाहरी सम्बन्ध, रोग, ऋण, शत्रु, झंझट, प्रभाव
मकर – माता, सम्पत्ति, स्थायित्व, वाहन, सुख, शांति, लाभ, मंजिल, लक्ष्य, बुद्धि, संतान
कुम्भ – भाई, बन्धु, सहयोगी, पिता, पद, प्रतिष्ठा, समाज, ऑफिस, माता, सम्पत्ति, स्थायित्व, वाहन
मीन – धन, परिवार, भाग्य, भाई, बहन, सहयोगी

Shalini Khanna
अगर किसी को अपने लग्न की जानकारी नही है और वे अपना लग्न जानना चाहते हैं, तो 7903681005, 9470385527 पर संपर्क कर नि:शुल्क जानकारी प्राप्त सकते हैं....
 facebook  से साभार 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष से पिता-पुत्र सम्बन्ध

वर्तमान में राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में, ज्योतिष अनुसार जाने राहु का प्रभाव

सिंह लग्न की कुंडली में सूर्य

जन्म कुंडली में केंद्र त्रिकोण के ग्रहों का आपसी दृष्टि संबंध

कुंडली के दूसरे घर में ग्रहों के प्रभाव

कुंडली में हंस महापुरुष योग बना देता है जातक को प्रसिद्ध और ज्ञानी

Leave a Reply