Rail News- गया में घाटी से उतरते हुए मालगाड़ी का ब्रेक फेल, 150 KMPH की स्पीड में 57 बोगियां पलटीं, रेल यातायात ठप

Rail News- गया में घाटी से उतरते हुए मालगाड़ी का ब्रेक फेल, 150 KMPH की स्पीड में 57 बोगियां पलटीं, रेल यातायात ठप

प्रेषित समय :17:11:18 PM / Wed, Oct 26th, 2022

गया. गया-धनबाद रूट पर घाटी से उतरते समय एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. इससे मालगाड़ी की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. गुरपा स्टेशन से पहले इसे स्लिप साइडिंग करके रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान कपलिंग टूटने से उसकी 57 बोगियां पलट गईं. वहीं इंजन एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा. हालांकि बोगी रगड़ खाने और स्लिप साइडिंग की वजह से 400 मीटर दूर जाकर इंजन भी रुक गया.

हादसा बुधवार सुबह 6 बजे अप लाइन में हुआ. रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया गया है. 10 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

हादसे को टालने के लिए आनन-फानन में स्टेशन खाली कराया गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. रेलवे अफसरों ने मालगाड़ी को डिरेल करने की तैयारी भी कर ली थी. लेकिन जैसे ही इंजन और उसके पीछे की बोगी स्लिप साइडिंग के लिए दूसरी पटरी पर ले जाए गए, तेज रफ्तार की वजह से उसके पीछे की बोगियों का बैलेंस बिगड़ा गया और 57 बोगियां पलट गईं.

53 डिब्बों के परखच्चे उड़े

गुरपा स्टेशन से पहले 20 किलोमीटर का घाट सेक्शन पड़ता है. इसी दौरान मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. 58 डिब्बों वाली मालगाड़ी के 53 डिब्बों के परखच्चे उड़ गए.  गुरपा स्टेशन स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने की सूचना दी थी. गझण्डी से गुरपा के बीच करीब 800 मीटर की दूरी तक जबरदस्त ढलान है. इससे ट्रेन की स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई. इधर गुरपा स्टेशन पर उस ट्रेन को लूप लाइन (स्लिप साइडिंग) पर लेने के प्लान की पूरी तैयारी हो गई थी. जैसे ट्रेन को लूप पर डाइवर्ट किया गया तो इंजन और एक बोगी डायवर्ट हो गई पर बाकी बोगियां डिरेल हो गईं.

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

-धनबाद से चलने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में रोका गया है. -आसनसोल से चलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस को धनबाद में रोका गया है. -गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस को टनकुप्पा में रोका गया है. -आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी .

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

-हावड़ा से चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते . -कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते . -दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते . -कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते . -बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते . -अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते . -नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते . -जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते . -आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते . -नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते . -ट्रेन संख्या 12365 पटना - रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गया - गोमो - बोकारो स्टील सिटी - रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया - डेहरी ऑन सोन - गढ़वा रोड - टोरी - रांची होकर चलेगी . -ट्रेन संख्या 12366 रांची - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रांची - बोक्रो स्टील सिटी - गोमो - गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची - टोरी - गढ़वा रोड - डेहरी ऑन सोन - गया होकर चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

T20 world cup: स्टोइनिस की तूफानी फिफ्टी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

रेलवे ने इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए की, यह है कारण

Jabalpur News: डा. शिवकांत गुप्ता की बिरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, दो दिन पहले घर से हुए थे लापता

T20 World Cup: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड ने बल्ले के बाद गेंद से किया पस्त

Jabalpur News: रेलवे ट्रेक पर मिला आशीष हॉस्पिटल के संचालक के लापता पुत्र का शव

Leave a Reply