जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के आशीष हॉस्पिटल के संचालक डॉ एमपी गुप्ता के बेटे डॉ शिवकांत गुप्ता का शव आज 22 अक्टूबर को उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के करीब 1 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रेक में मिली है. अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़े होने की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए जबलपुर पुलिस से संर्प कर मोबाइल पर फोटो भेजे. फाटो के आधार पर मृतक की पहचान लापता डॉ शिवकांत गुप्ता के रूप में हुई है.
मामले की जानकारी लगते हुए मदनमहल थाना पुलिस और शिवकांत के परिजन देर रात उमरिया के लिए रवाना हो गए हैं. प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है, पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मदन महल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष हॉस्पिटल के संचालक एमपी गुप्ता नेपियर टाउन निवासी के पुत्र डॉक्टर शिवकांत गुप्ता 40 वर्ष 20 अक्टूबर की सुबह 5:30 बजे अपनी कार से घर से रवाना हुए थे, लेकिन इसके बाद उनका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने अपने रिश्तेदार, परिचितों और शिवकांत गुप्ता के दोस्तों से उनके बारे में जानकारी ली थी, लेकिन कहीं भी शिवकांत का पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने मदन महल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी1
वहीं उमरिया पुलिस से सुबह मदन महल पुलिस को जानकारी दी गई थी, जबलपुर से गायब डॉक्टर पुत्र की लाश नौरा बाद के आगे पाली ट्रैक पर लहूलुहान हालत पर पड़ी हुई है, साथ ही एक कार भी कुछ ही दूरी पर खड़ी मिली है. शहडोल पुलिस जानकारी मिलने के बाद मदन महल पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की गई.
मदन महल पुलिस के अनुसार शिव कांत गुप्ता जब घर से गए थे तो वह अपना मोबाइल घर पर ही रख कर चले गए थे. रोजाना की तरह सुबह अपनी गाड़ी से प्रात: भ्रमण के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परेशान परिजनों ने पुलिस को खबर दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान खाक
नरसिंहपुर के व्यापारी ने जबलपुर की लॉज में की आत्महत्या, हाथ की नस काटी..!
Crime News: जबलपुर में एक्सिस गाड़ी से फेरी लगाकर नशा बेच रहे सगे भाई गिरफ्तार, 895 इंजेक्शन जब्त
जबलपुर के गंजीपुरा में दो मंजिला दुकान में भड़की आग, लाखों रुपए का कास्मेटिक का सामान जलकर खाक
Leave a Reply