Chath Pooja को दिल्ली में मिली मंजूरी, एलजी ने केजरीवाल सरकार को दिए यमुना किनारे घाटों की सफाई के निर्देश

Chath Pooja को दिल्ली में मिली मंजूरी, एलजी ने केजरीवाल सरकार को दिए यमुना किनारे घाटों की सफाई के निर्देश

प्रेषित समय :15:38:35 PM / Wed, Oct 26th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली में छठ पूजा की अनुमति दे दी गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को इसकी अनुमति देते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया कि वो दिल्ली के उन घाटों की साफ-सफाई करवाएं जहां छठ पूजा होना है. बता दें, दिल्ली में यमुना किनारे के कुछ घाटों को चिन्हित किया गया है, जहां लोग छठ पूजा कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, पूरी दिल्ली में करीब 1100 स्थानों पर छठ पर्व मनाया जाएगा. इन घाटों की साफ-सफाई का काम होगा और लाइट लगाई जाएगी. इससे पहले के सालों में कोरोना महामारी के कारण छठ पर्व फीका रहा था.

राष्ट्रीय राजधानी का सबसे पुराने छठ पूजा घाट आईटीओ है. यहां भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोक निर्माण विभाग और दिल्ली छठ पूजा समिति ने यहां छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पिछले दिनों से चल रहा है. इसके लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने प्रति वार्ड 40,000 रुपये आवंटित किए हैं.

जानिए किस दिन क्या होगा

पहला दिन, नहाय खाय - 28 अक्टूबर 2022
दूसरा दिन, खरना - 29 अक्टूबर 2022
तीसरा दिन, शाम का अर्घ्य - 30 अक्टूबर 2022
चौथा दिन, सुबह का अर्घ्य - 31 अक्टूबर 2022

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम में छठ पूजा से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की गई जान

पटना: बाल-बाल बचे नीतीश कुमार, गंगा नदी में स्टीमर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, छठ हेतु निरीक्षण करने गये थे

दिवाली- छठ त्योहारों से सजे इस महीने में सोने, हीरे, और कीमती आभूषणों की कीमत में वृद्धि के संकेत

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा: दिवाली-छठ पर चलेंगी 179 स्पेशल ट्रेनें, यहां से चलेंगी, कंफर्म टिकट की भी सुविधा

Leave a Reply