सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारत ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए.
जवाबी पारी खेलने उतरी नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक बार भी आक्रमक नजर नहीं आई और भारतीय गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए उन पर शुरू से ही दबाव बनाए, जिसका नतीजा ये हुआ कि नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.
भारत द्वारा मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पहले ओवर से ही दबाव में दिखी. भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में अपने दोनों ओवर मेडन किए और एक विकेट भी चटकाया. विक्रमजीत 9 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए. मैक्स 10 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम भारत के टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. भारत के लिए भुवनेश्वर, अर्शदीप, अक्षर पटेल, अश्विन को दो-दो विकेट मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खिसके
आईसीसी का बेंगलुरु की पिच पर बड़ा फैसला, बीसीसीआई को झटका, 3 दिन में खत्म हुआ था मैच
आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, रैंकिंग्स में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा
आईसीसी अवॉर्ड्स में पाकिस्तानी खिलाडिय़ों का दबदबा, भारत की स्मृति मंधाना बनी क्रिकेटर आफ दि ईयर
Leave a Reply