Dry Day- दिल्ली में छठ पूजा के दिन शराब की बिक्री पर रोक, राजधानी में ड्राई डे रहेगा

Dry Day- दिल्ली में छठ पूजा के दिन शराब की बिक्री पर रोक, राजधानी में ड्राई डे रहेगा

प्रेषित समय :19:09:54 PM / Fri, Oct 28th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में छठ के दिन 30 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित किया है. यानी अब छठ के दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. हाल ही में दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली बीजेपी ने मांंग की थी कि छठ के दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जाए.

दिल्ली के उप राज्यपाल ने पिछले साल लगाए यमुना तटों पर छठ के बैन को हटा दिया है. दिल्ली में यमुना नदी के किनारे कुछ घाटों पर भी अब छठ पूजा मनाने का रास्ता अब साफ हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी. एलजी ने मंजूरी देने के बाद दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि पूजा के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई सहित लाइटिंग और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.

दिल्ली में 1100 घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आईटीओ स्थित यमुना घाट पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां पर कृत्रिम घाट बनाया गया है. इसके साथ ही डीडीए के बड़े पार्कों में भी गड्ढा खोदने से लेकर अन्य जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. भीड़ संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोगों भी तैनाती की जाएगी. इस काम के लिए पूरी दिल्ली में 3500 सिविल डिफेंस के वालंटियर तैनात होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छठ पूजा के लिए घर लौट रहे रेल यात्रियों को राहत, रेलवे ने चलाई 250 स्‍पेशल ट्रेनें

असम में छठ पूजा से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की गई जान

छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय 28 अक्टूबर 2022 को है!

छठ पर्व से पहले यमुना का पानी हुआ प्रदूषित, दिखने लगे सफेद झाग, गरमाई दिल्ली की सियासत

Rail News : दीपावली एवं छठ पर्व पर पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

Leave a Reply