Mp News: उज्जैन में 10 वर्ष के बालक ने स्टील गिलास में रस्सी बम फोड़ा, गले में टुकड़ा लगने से मौत

Mp News: उज्जैन में 10 वर्ष के बालक ने स्टील गिलास में रस्सी बम फोड़ा, गले में टुकड़ा लगने से मौत

प्रेषित समय :18:10:52 PM / Fri, Oct 28th, 2022

उज्जैन. एमपी के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के कहारवाड़ी में रहने वाले दस साल के बालक ने रस्सी बम जलाकर उस पर स्टील का गिलास रख दिया. बम फटने से गिलास के चीथड़े उड़ गए और एक टुकड़ा बच्चे के गले में लग गया, इससे उसकी मौत हो गई. महाकाल पुलिस को जानकारी तक नहीं लगी. मंगलवार को हुई इस दुर्घटना के बारे में शुक्रवार को जानकारी लगी.

कहारवाड़ी निवासी अशोक कहार का पुत्र ऋतिक उम्र 10 वर्ष दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बच्चों के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था. उसने मां से स्टील का गिलास मांगा था, जिसे वह रस्सी बम जलाकर उसके ऊपर रखने वाला था. उसकी मां ने ऐसा करने से मना कर दिया और उसे गिलास देने से इंकार कर दिया. ऋतिक ने पड़ोसी से गिलास लिया और जलते हुए रस्सी बम के ऊपर रख दिया था. बम फटने से गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा ऋतिक के गले में फंस गया.

उपचार के लिए उसे परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद उसे परिवार के लोग निजी अस्पताल ले गए थे, जहां भी बच्चे को मृत घोषित करने पर वह उसे घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मामले की जानकारी महाकाल पुलिस को नहीं लगी. इस पर पुलिस ने मर्ग तक कायम नहीं किया है. स्वजन ने बताया कि ऋतिक चौथी कक्षा में पढ़ता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उज्जैन: देश को मिला महाकाल कॉरिडोर, पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित

एमपी के इंदौर, उज्जैन से पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जबलपुर में भी सक्रिय है तीन सदस्य, कर रहे है संगठन के लिए काम

उज्जैन में पोहा फैक्ट्री में भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत, 1 महिला गंभीर

उज्जैन: महाकाल मंदिर में हंगामा पर बीजेपी सख्त, भाजयुमो उज्जैन जिलाध्यक्ष और उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष को हटाया गया

उज्जैन: बाबा महाकाल को भस्मारती के दौरान बांधी गई सबसे पहली राखी, लगाया सवा लाख लड्डुओं का भोग

Leave a Reply