पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नर्मदा नदी के तटों व तालाबों में बड़े ही धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन किया गया. कंचन युग समिति एवँ संदीप राठौर मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कंचनपुर तालाब में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माताओं बहिनों युवाओं ने भाग लेकर छ्ठ मैया का पूजन किया. सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ, कॉंच ही बॉंस की बहंगिया, बैंहगी लचकत जाये छठि मईया गीत की धुन के बीच महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू माथे पर पूजा की दउरा लेकर पहुॅंचे नर्मदा नदी के घाट पर.
इस अवसर पर संदीप राठौर ने बताया कि जबलपुर में बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग निवास करते है जो अपने सबसे प्रमुख त्योहार छठ पूजा को धूमधाम से मनाते है और हर वर्ष कंचनपुर में भी यह आयोजन बड़े रूप में आयोजित किया जाता है जिसमे डूबते सूर्य को अर्ध देकर 150 वेदियों में पूजन किया. कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने सभी को छ्ठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारी संस्कृति में ऐसे महत्वपूर्ण पर्व है. जिनमे हम सूर्य, चन्द्र के साथ वनस्पति, जीव सभी को पूजते है और यह सिर्फ भारतीय संस्कृति ही है जो जीवन प्रदान करने वाली प्रकृति को पूजता है. ऐसा ही पर्व हमारा छठ पूजा है जिसमे हम सूर्य की पूजा करते है. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गुड्डा केवट, भाजपा नेता संदीप राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुल्लू दुबे, डॉ आर यादव, प्र्रस्सन उपाध्याय, पियूष महाराज, लल्लन सिंह, राहुल, चंदन, मीलू ठाकुर, किरण गोंटिया, श्रीमति लक्ष्मी कुशवाहा, सोनू श्रीवास्तव, भोला चौधरी, कमल गुप्ता सहित वार्ड के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीयजन उपस्थित थे. वहीं महापौर जगतबहादुरसिंह अन्नू भी सिर पर पूजा की दउरा लेकर घाट पर पहुॅंचे, उन्होने भगवान सूर्य की पूजन कर संस्कारधानी के समस्त नागरिकों एवं छठि मईया की व्रतधारियों के लिए मन्नत मांगी.
जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी
Leave a Reply