जबलपुर. जबलपुर से चलकर दिल्ली तक जाने वाली हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्रेक आज गुरुवार को कटनी से अगले स्टेशन हरदुआ स्टेशन के आगे अचानक जाम हो गए. जिससे एक घंटे तक गाड़ी पटरी पर खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों में दहशत रही, क्योंकि ब्रेक जाम होने के कारण बोगी के निचले हिस्से में हल्की आग लग गई थी.
जानकारी के अनुसार ट्रेन के ब्रेक ब्लॉक में गड़बड़ी आ गई थी, जिससे ब्रेक अचानक जाम हो गए. इस दौरान ट्रेन के एसी कोच में बैठे यात्री दहशत में आ गए. पमरे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के अनुसार जबलपुर से दिल्ली होकर जाने वाली 22181 हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्लॉक अचानक जाम हो गए थे. जिसकी सूचना करीब 4:30 बजे मिली थी. इस दौरान ट्रेन कटनी के आगे हरदुआ से निकल चुकी थी. ब्रेक ब्लॉक में गड़बड़ी आने के कारण तुरंत ही गड़बड़ी का सुधार किया गया. इसके बाद करीब 5 बजे ट्रेन को रवाना किया गया.
जबलपुर से दिल्ली जा रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन अचानक से रुक गई. ट्रेन के नीचे हल्की आग लगी हुई थी. जिससे धुंआ निकल रहा था. इस दौरान ट्रेन में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए. जिसके बाद आनन फानन अग्निशमन यंत्र लाकर रेलवे के स्टाफ ने आग बुझाई. जिसके बाद टेक्निकल टीम के द्वारा ब्रेक में सुधार कर ट्रेन को रवाना किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी
छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन
जबलपुर में चाय की दुकान से हो रही थी शराब की बिक्री, पुलिस की दबिश में खुलासा
जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहा सटोरिया गिरफ्तार, 3.55 लाख रुपए नगद बरामद
Leave a Reply