पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से मुस्लिमों के तीर्थ स्थल कर्बला मुअल्ला और बड़े पीर सरकार ग़ौसुल आज़म दस्तगीर के रोज़े की ज़्यारत के लिये आज टूर्स सर्विस के ज़रिये जायरीन रेल्वे प्लेटफॉर्म 2 से गरीब रथ एक्सप्रेस से मुम्बई के लिये रवाना हुए. इस दौरान रिश्तेदार, परिजन, क्षेत्रीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
जायरीनों में हाजी असगऱ अंसारी, मुल्ला शमशुद्दीन बढियाखेड़ा, एडवोकेट नसीम अंसारी सहित दर्जनों ज़ायरीन आज रवाना हुए. रेल्वे स्टेशन पर जायरीनों का फूलमाला गुलपोशी इत्र से इस्तकबाल करते सेहरा पढऩे वाली टीम ने हम्द ए नात और मनकबत पेश की. जायरीन 28 अक्टूबर को सुबह मुम्बई से हवाई जहाज़ से बगदाद के लिए रवाना होगें. जहां पर ज़ायरीन हिंदुस्तान की तरक्की, अमनो -अमान और खुशहाली की दुआ करेंगे. स्टेशन पर प्यारे साहब, इकबाल खान, इखलाक खान, पूर्व पार्षद महमूद मंसूरी, अहमद पटेल, हाजी रशीद बाबू, सलीम खान, सरफऱाज़ अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने ज़ायरीन का फूलमालाओं से स्वागत किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में चाय की दुकान से हो रही थी शराब की बिक्री, पुलिस की दबिश में खुलासा
जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहा सटोरिया गिरफ्तार, 3.55 लाख रुपए नगद बरामद
जबलपुर पुलिस को सलाम सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे 70 मजदूरों को सकुशल वापस लेकर आई
Rail News- लखनऊ से आ रही ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर रेड सिग्नल के आगे निकली, जांच शुरू
Leave a Reply