पर्थ. भारत ने साउथ अफ्रीका को 134 रन का टारगेट दिया है. लगातार तीसरा टॉस जीतकर रोहित ने बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ. 8 ओवर के भीतर इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया था. पूरी इनिंग में 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. वहीं भारत ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की. हर्षदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके. उसने पहली ही गेंद पर क्विंटन डीकॉक को आउट किया, उसके बाद शानदार फार्म में चले आ रहे रोस को एलबीडबलू आउट किया.
सूर्यकुमार ने दिनेश कार्तिक के साथ 50 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाई. सूर्या ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 68 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए. जवाब में अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल में बागी ना बिगाड़ दें भाजपा का खेल, खुद नड्डा ने मोर्चा संभाला
पांचवें ‘खेलो इंडिया युवा खेल’ मध्यप्रदेश के आठ शहरों में खेलने का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी पर खेल मंत्री ने कहा- भारत को किसी की सुनने की जरूरत नहीं
Leave a Reply