Jabalpur News: ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया संगठन का 70वां स्थापना दिवस, क्षेत्रीय आयुक्त की अगुवायी में निकाली गई रैली, देखें वीडियो

Jabalpur News: ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया संगठन का 70वां स्थापना दिवस, क्षेत्रीय आयुक्त की अगुवायी में निकाली गई रैली, देखें वीडियो

प्रेषित समय :20:17:49 PM / Tue, Nov 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. 01 नवम्बर 1952 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की स्थापना हुई. आज यह संगठन विश्व के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठन के रूप में जाना जाता है . संगठन का 70वां स्थापना दिवस क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्म चारियों द्वारा प्रात: 9 बजे क्षेत्रीय आयुक्त-। राकेश सहरावत के नेतृत्व में कार्यालय परिसर से रैली निकाली गयी. रैली का उद्देश्य लोगों तक संगठन के महत्व को पहुंचाना था.

इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-।  राके श सहरावत की अध्यक्षता एवं  अभिमन्यु सिंह, सीईओ केन्ट बोर्ड के मुख्य आतिथ्य मेंं  आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए राकेश सहरावत ने कहा कि संगठन समस्त सेवाएं ऑनलाइन हो गयी है. इसका मतलब यह नहीं की हमारी जिम्मेदारी कम हो गयी है, बल्कि हमारी चुनौतियां और बढ़ गयी है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा की भविष्य निधि सदस्योंं का जो पैसा हमारे पास है वह सुरक्षित रहे, सही सदस्य को उसका भुगतान हो. मुख्य अतिथि अभिमन्यु सिंह, सीईओ केन्ट बोर्ड ने कहा कि आज के इस दौर में  भविष्य निधि श्रमिकोंं की आवश्यकता बन गया है. संगठन द्वारा जो आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है वह वास्तव में श्रमिकों के  लिए लाभप्रद है. कार्यक्रम के दौरान 31 अक्टूबर को विभिन्न संस्थानों से सेवानिवृत्त हुए ईपीएस पेंशनरों को संगठन की ''प्रयास'' योजना के तहत पीपीओ प्रदान किए गए.

इसके अतिरिक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पहचान पत्र प्रदान किए गए ताकि वे अनुबंधित अस्पतालों से कैश लेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें.  वर्ष 2021-2022 के दौरान सर्वश्रेेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए लेखा अनुभाग 7 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. भविष्य निधि सदस्यों एवं पेंशनरों द्वारा ऑनलाइन केंद्रीक ृत पोर्टलों पर दर्ज शिकायतों का निपटान निर्धारित समय सीमा के भीतर किए जाने पर सीएसडी अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. स्थापना दिवस की संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  संजय पाण्डे ग्रुप द्वारा ''भविष्य निधि सबका सहारा'' विषय पर आधारित नाटिका का मंचन किया गया. धुबयाई नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यालय के विजय कोष्टी, वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक द्वारा भजन एवं गीतों की प्रस्तुति दी गयी. आशीष कुमार, क्षेत्रीय आयुक्त-।। द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया . कार्य क्रम का संचालन रूप सिंह मरावी, प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ईपीएफओ की बड़ी कार्यवाही: अटैच किया एमपी हाउसिंग बोर्ड जबलपुर कार्यालय का बैंक अकाउंट

ईपीएफओ के 6.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को मिल सकता है होली का तोहफा, 12 मार्च को बढ़ सकती हैं ब्याज दरें

रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर: दिसंबर में ईपीएफओ से जुड़े 14.6 लाख नए सब्सक्राइबर्स

23.34 करोड़ ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को खुशखबरी, सरकार ने दिया ब्याज का पैसा, अपना बैलेंस ऐसे चेक करें

एक दिसंबर से होने जा रहे 5 बड़े बदलाव, ईपीएफओ का पैसा चाहिए तो यूएएन को आधार से लिंक करना जरूरी

Leave a Reply