रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर: दिसंबर में ईपीएफओ से जुड़े 14.6 लाख नए सब्सक्राइबर्स

रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर: दिसंबर में ईपीएफओ से जुड़े 14.6 लाख नए सब्सक्राइबर्स

प्रेषित समय :09:42:36 AM / Mon, Feb 21st, 2022

नई दिल्ली. देश में रोजगार को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. पिछले साल दिसंबर में ईपीएफओ से 14.6 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. पहली बार नौकरी चाहने वाले बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र के वर्कफोर्स इसमें शामिल हो रहे हैं. दरअसल, रिटायरमेंट फंड बॉडी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ ने दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर 14.6 लाख सब्सक्राइबर्स बनाए, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16.4 फीसदी ज्यादा है.

ईपीएफओ के रविवार को जारी अस्थायी आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ ने दिसंबर 2020 के दौरान वास्तविक आधार पर 12.54 लाख सब्सक्राइबर्स बनाए थे. श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर सब्सक्राइबर्स की संख्या में 19.98 फीसदी की वृद्धि हुई.

नवंबर माह में वास्तविक आधार पर बनाए गए सब्सक्राइबर्स के लिए जनवरी 2021 में जारी किए गए 13.95 लाख के अनंतिम अनुमानों को संशोधित कर 12.17 लाख कर दिया गया. दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गए कुल 14.60 लाख सब्सक्राइबर्स में से 9.11 लाख नए सब्सक्राइबर्स को पहली बार ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया है.

बयान में कहा गया कि ईपीएफओ से बाहर निकलने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या जुलाई 2021 से घट रही है. आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ. दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गए कुल सब्सक्राइबर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 20.52 फीसदी रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

तकनीकी खराबी के कारण एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 146 यात्री विमान में थे सवार

दिल्ली से सोगरिया के बीच रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

बार-बार 'सर' कहलाने से परेशान हुईं दिल्ली हाईकोर्ट की जज रेखा पल्ली

Leave a Reply