पलपल संवाददाता, जबलपुर/इंदौर. एमपी के इंदौर में न्यू ईयर एंडिंग सेलिब्रेशन मनाने घर आए विकास लोहानी नामक युवक ने दो बच्चों व उनकी मां को केक में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. तीनों जब बेहोश हो गए तो विशाल ने महिला के साथ बलात्कार किया, इसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर आए दिन शारीरिक संबंध बनाता रहा. महिला के विरोध करने पर बेटों को जान से मारने की धमकी देता रहा. शोषण का शिकार हो रही महिला ने पति की मदद से थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी विकास की तलाश शुरु कर दी है.
बताया गया है कि जबलपुर में रहने वाली ऋतु (परिवर्तित नाम) की महिला शादी के बाद इंदौर में अपने पति के साथ रहने लगी. चूंकि पति जॉब के चलते अधिकतर बाहर ही रहते थे. इंदौर में महिला अपने दो बेटों के साथ रहती थी. जुलाई 2021 में सोशल मीडिया के जरिए ऋतु की विकास लोहानी नामक युवक से पहचान हो गई. जिसने अपने आप को पुलिस अधिकारी का लड़का होना बताया. अच्छे परिवार का लड़का समझकर ऋतु भी विकास से बातचीत करती रही. 31 दिसम्बर 2021 को विकास न्यू ईयर सेलीब्रेशन की पार्टी करने के बहाने केक लेकर घर आया. उस वक्त पति अपने जॉब के सिलसिले में बाहर गए थे. विकास ने दोनों बच्चों व ऋतु को केक व कोंल्ड ड्रिंक्स पिलाया, कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गए. विकास ने इस बात का फायदा उठाया और ऋतु के साथ बलात्कार किया, अश£ील वीडियो भी बनाकर रख लिए. ऋतु को जब होश आया तो उसने अपने आप को अस्त व्यस्त हालत में देखा तो समझ गई कि उसके साथ गलत हुआ है. उसने विरोध करते हुए विकास को फटकार लगाई तो उसने वीडियो दिखाकर ऋतु को शांत करा दिया. इसके बाद से विकास द्वारा ऋतु को ब्लैकमेल कर आए दिन शारीरिक शोषण किया जाता रहा. शारीरिक शोषण का शिकार हो रही ऋतु ने पति को घटनाक्रम की जानकारी दी. पति ने जब विकास से बातचीत की तो उन्हे भी धमकी दी गई कि बच्चों को जान से मार देगा. मेरा बाप पुलिस में कोई कुछ नहीं कर लेगा. विकास की धमकियों से परेशान परिवार के सदस्यों ने घर छोड़ दिया. इसके बाद भी विकास ने पीछा नहीं छोड़ा, रुपया व जेवर तक ले लिया. लगातार परेशान हो रही महिला ने पति के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पहले तो पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि ऋतु व उनके पति को ही थाना में बिठाकर रखे थे. बाद में वकील की मदद से थाना में शिकायत की, जिसपर प्रकरण दर्ज किया गया.
जबलपुर से अपनी मां को बुला लिया-
पीडि़ता ऋतु ने बताया कि पति जॉब के कारण बाहर रहते थे, वहीं विकास की हरकतें बढ़ती जा रही थी. जिसके चलते ऋतु ने अपनी मां को जबलपुर से इंदौर बुला लिया, ताकि मां के साथ बच्चे अपने आपको सुरक्षित महसूस करे. इसके बाद भी विकास लोहानी की हरकतों में कोई परिवर्तन नही आया. ऋतु जॉब पर निकलती तो पीछा करने लगता रहा.
थाना में पहुंचे आरोपी के पिता, समझौते के लिए दबाव बनाया-
बताया गया है कि ऋतु जब अपने पति के साथ में रिपोर्ट दर्ज कराने आई तो इस बात की जानकारी आरोपी विकास के पिता को लग गई. वे भी थाना पहुंच गए और समझौते के लिए दबाव बनाने लगे. लेकिन ऋतु व उसके पति ने कहा कि अब इतने तंग हो चुके है कि सजा दिलाकर ही रहेगें.
इंदौर: नगर निगम के अधिकारियों पर टी-20 मैच के पहले गंभीर आरोप, सीएम को शिकायत
पूरे देश में एमपी का इंदौर स्वच्छता में छठी बार नंबर वन बना, राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार
Alliance Air की इंदौर-बिलासपुर 3, इंदौर-जबलपुर व ग्वालियर फ्लाइट 4 अक्टूबर से शुरू हो रही
Leave a Reply