Vande Bharat Train से नहीं टकराएं मवेशी, आरपीएफ ने ट्रेक किनारे के गांवों के सरपंचों को भेजा नोटिस

Vande Bharat Train से नहीं टकराएं मवेशी, आरपीएफ ने ट्रेक किनारे के गांवों के सरपंचों को भेजा नोटिस

प्रेषित समय :18:14:22 PM / Fri, Nov 4th, 2022

नई दिल्ली. देश के सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती है. ये ट्रेन अभी कम ही रूटों पर चलती है, लेकिन मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले दिनों आवारा पशुओं की टक्कर के कारण कई बार क्षतिग्रस्त हुई. इन घटनाओं के बाद महाराष्ट्र के पालघर में रेल मार्ग से लगे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी करना शुरू किया है.

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से कहा गया है कि आवारा पशुओं की देखभाल न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नोटिस में कहा गया कि कई आवारा जानवर रेलवे ट्रैक के किनारे घूमते पाए जाते हैं. इसमें से कई मवेशी ट्रेनों से कुचले भी जाते हैं. इन क्षेत्रों के सरपंचों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वो ये सुनिश्चित करें की सभी आवारा मवेशियों को गौशाला भेजा जाए.

पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि नोटिस आरपीएफ के मुंबई डिवीजन द्वारा ग्राम सरपंचों को जारी किये जा रहे हैं, जिनमें अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपने मवेशियों को पटरी के आसपास नहीं जाने देने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके. बता दें कि पिछले शनिवार को गुजरात के अतुल स्टेशन के पास मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में कुछ मवेशी आ गये थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी की सौगात, चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, तीन घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़

वंदे भारत एक्सप्रेस का 3 दिन में तीसरी बार हादसा: दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के पहिए हुए जाम, पांच घंटे ठप रहा ट्रेफिक

गुजरात में भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, क्षतिग्रस्त हुआ ट्रेन का इंजन

पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन के इंजन में लोको पायलट से मिलने पहुंचे, 3-4 मिनट तक यह हुई बात

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच की यात्रा

वंदे भारत ट्रेन ने तोड़ा स्पीड का रिकॉर्ड, 52 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी, इतने समय में पहुंची मुंबई

Leave a Reply