दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से अपने वकील और मीडिया के नाम एक चिट्टी लिखी है. इस चिट्ठी के सार्वजनिक होते ही दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मच गया है, क्योंकि सुकेश चंद्रशेखर ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. साथ ही सुकेश ने आरोप लगाया है कि पहली चि_ी सार्वजनिक होने के बाद से ही जेल के डीजी और मंत्री सत्येंद्र जैन उसे लगातार धमका रहे हैं.
इस चिट्ठी में महाठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि यदि वह देश का सबसे बड़ा ठग है तो उसे राज्यसभा का सीट देने का ऑफर आपने क्यों दिया? आपने उससे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? इस दूसरी चि_ी के भी सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी में भी हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार ठगी और हेरफेरी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश ने शुक्रवार को यह चि_ी अपने वकील के नाम लिखी है. इसी के साथ यही चि_ी मीडिया प्रतिनिधियों को भी भेजी गई है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सतेंद्र जैन नाम लेकर उसने काफी कुछ लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस चिट्ठी में खासतौर पर 2017 में हुई डिनर पार्टी का जिक्र किया है. इसमें पार्टी फंड को लेकर भी कई बातें लिखी हैं. चि_ी में लिख ज्यादातर सवाल सीधा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछे गए हैं. इसमें पूछा है कि यदि वह देश सबसे बड़ा ठग है तो उसे राज्यसभा सीट का ऑफर क्यों दिया और इसके लिए उससे 50 करोड़ क्यों लिए. उसने आरोप लगाया कि जेल में उसे डराया धमकाया जा रहा है. लेकिन वह किसी से डरने वाला नहीं है.
सुकेश ने अपनी चि_ी में कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने उसे कारोबारियों को पार्टी में जोडऩे और उनसे 500 करोड़ रुपये इक_ा करने का लक्ष्य दिया था. इतना कर लेने पर उसे कर्नाटक में पार्टी का बड़ा पद भी देने का झांसा दिया गया. सुकेश ने बताया कि वर्ष 2016 में उसने हैदराबाद के होटल हयात में डिनर पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे. इसी पार्टी के बाद उसने केजरीवाल को 50 करोड़ रुपये दिए थे. इस पार्टी में केजरीवाल के साथ सत्येंद्र जैन भी थे. ये पैसा उसने केजरीवाल को कैलाश गहलोत के असोला फार्म पर दिया था.
सुकेश ने अपनी चि_ी में लिखा है कि उसने जो भी जानकारियां दी है, वह सब सही हैं. इन सभी तथ्यों की उसने जांच कराने की मांग करते हुए केजरीवाल से पूछा है कि आपने क्यों साल 2017 में सतेंद्र जैन के काले रंग के आईफोन से उससे बात की थी. सत्येंद्र जैन के मोबाइल में ये नंबर एके-2 के नाम से सेव है. उसने कहा कि जब से उसकी पहली चि_ी मीडिया में आई है, सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के एक्स डीजी उसे लगातार हड़का रहे हैं. लेकिन वह किसी से डरने वाला नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाया बड़ा आरोप
दो अभिनेत्रियों को तिहाड़ जेल लेकर गई पुलिस, सुकेश चंद्रशेखर से कराई मुलाकात
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला
तिहाड़ जेल के 80 कर्मचारियों पर एफआईआर, ठग सुकेश चंद्रशेखर से वसूलते थे हर माह मोटी राशि
Leave a Reply