मुंबई. मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने एक बार फिर सीएनजी एवं पाइप के जरिये आपूर्ति वाली रसोई गैस यानि पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी 3.50 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 89.50 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं घरेलू पीएनजी 1.50 रुपये महंगी होकर 54 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है. नई दरें शुक्रवार की आधी रात से प्रभावी हो गई हैं.
वहीं एमजीएल ने दावा किया कीमत बढऩे के बावजूद महानगरों में सीएनजी अब भी पेट्रोल से करीब 42 प्रतिशत सस्ती है, जबकि पीएनजी के दाम एलपीजी से करीब आठ प्रतिशत कम हैं. एक अप्रैल को वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सीएनजी के दाम 60 रुपये प्रति किलो था, जबकि घरेलू रसोई गैस पीएनजी 36 रुपये प्रति घन मीटर के भाव पर थी.
एमजीएल ने कहा है कि नियंत्रित कीमत वाली गैस की आपूर्ति 10 प्रतिशत तक घट गई है, जिससे उसे मांग बनी रहने से अपेक्षाकृत ऊंची कीमतों पर गैस खरीदनी पड़ रही है. जिससे उसकी गैस खरीदने की लागत बढ़ गई है. यही नहीं गिरते रुपये से भी नुकसान हुआ है. गैस की कीमतों में आई तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरने के असर को कम करने के लिए एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबईवासियों को दी दोहरी राहत, सीएनजी 6 रुपये तो पीएनजी 4 रुपये सस्ती
महंगाई का लगा एक और झटका, नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी, बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम
महिंद्रा ने कार्गो और पैसेंजर वैरिएंट में उतारा नया अल्फा सीएनजी
फिर लगा महंगाई का झटका: एक सप्ताह में दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम
आम आदमी को लगा झटका: सीएनजी के दाम में हुई 2 रुपये की बढ़ोत्तरी
Leave a Reply